सेलीना जेटली ने लगाया सनी लियोन के पति डेनियल पर आरोप !

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन को हाल ही में अभिनेत्री सेलीना जेटली ने घर खाली करने का आदेश दिया था. वहीं अब खबरें आ रही हैं कि सेलीना ने इस मामले को लेकर कानूनी कार्यवाही करने की सोच रही हैं. उन्‍होंने आरोप लगाया है कि सनी लियोन के पति डेनियल वेबर ने उन्‍हें धमकी दी है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 2:40 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन को हाल ही में अभिनेत्री सेलीना जेटली ने घर खाली करने का आदेश दिया था. वहीं अब खबरें आ रही हैं कि सेलीना ने इस मामले को लेकर कानूनी कार्यवाही करने की सोच रही हैं. उन्‍होंने आरोप लगाया है कि सनी लियोन के पति डेनियल वेबर ने उन्‍हें धमकी दी है.

एक अंग्रेजी में छपी खबर के अनुसार सेलीना ने कहा है कि,’ सनी लियोन के पति बेहद अक्‍खड़ किस्‍म के इंसान हैं. उन्‍होंने मेरे पति को भद्दे मेल भी भेजे हैं. डेनियल एक विदेशी हैं और वो अपने लोगों के जरिये मुझे धमका रहे हैं.’

वहीं सेलीना के इस आरोपों का जवाब देते हुए डेनियल ने कहा कि,’ मेरे बारे की गई टिप्‍पणियां आधारहीन है. हम यहां काम करने आयें हैं और फिलहाल बहुत बिजी हैं.’

वहीं खबरें तो यह भी आ रही है कि सनी लियोन और उनके पति घर को बहुत गंदा रखते थे और साफ-सफाई की ओर कोई ध्‍यान नहीं देते थे इसी कारण सेलीना ने उन्‍हें घर खाली करने को आदेश दिया था.