सालगिरह मुबारक : अमिताभ-जया ने हर मोड़ पर एकदूसरे का साथ दिया
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी की आज 42वीं सालगिरह है. दोनों की शादी वर्ष 1973 में हुई थी. दोनों ने ‘शोले’, ‘अभिमान’ और ‘सिलसिला’ के अलावा कई फिल्मों में एकसाथ काम किया था. शादी के इस 42वें पड़ाव में दोनों ने ही अपने रिश्ते को प्यार से निभाया है और […]
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी की आज 42वीं सालगिरह है. दोनों की शादी वर्ष 1973 में हुई थी. दोनों ने ‘शोले’, ‘अभिमान’ और ‘सिलसिला’ के अलावा कई फिल्मों में एकसाथ काम किया था. शादी के इस 42वें पड़ाव में दोनों ने ही अपने रिश्ते को प्यार से निभाया है और हर मोड़ पर एकदूसरे का साथ दिया है.
अमिताभ-जया के दोनों बच्चे अभिषेक बच्चन और श्वेता आज अपने करियर में सफल है.अभिषेक ने कई फिल्मों से दर्शकों को दिल जीता है. आठ साल पहले अभिषेक की शादी ऐश्वर्या रॉय से हुई थी. अमिताभ-जया की 3 वर्षीय पोती आराध्या बच्चन भी है जिसके बारे में अमिताभ सोशल मीडिया पर जानकारी देते रहते हैं.
T 1885 – To them that give me their wishes for the Anniversary, my sincere gratitude and love .. 42 years of marriage pic.twitter.com/hQ0lwoj0fO
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 2, 2015
अमिताभ तो हमेशा से ही सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. उनके लिए यह सालगिरह बेहद खास है. हाल ही अमिताभ की फिल्म ‘पीकू’ की वर्ल्डवाइड कमाई 100 करोड़ के पार पहुंच गई है. जया बच्चन फिलहाल राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय है और अमिताभ लगातार सुपरहिट फिल्म दे रहे हैं. वे जल्द ही आगामी फिल्म ‘वजीर’ में एक विकलांग के किरदार में नजर आनेवाले हैं.
सदी के महानायक बिग बी तीन जून 1973 को अभिनेत्री-राजनीतिज्ञ जया के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. उन्होंने इस मौके पर कहा कि,’ भले ही जया इस अवसर पर विदेश में है, पर हम अभी भी एक दूसरे के उतने ही करीब हैं.’ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा,’ हम एक दूसरे को शुभकामनांए दें यह आज का चलन है … इस से दो मकसद हल होते हैं ,पहला आपको मेरी शादी की सालगिरह का पता चलता है…और मेरी पत्नी ,जो इस वक्त देश में मौजूद नहीं है ,उन्हें भी यह संदेश जाता है कि मैं उन्हें भूला नहीं हूं.
इस स्टार जोडी ने प्रकाश मेहरा की ‘जंजीर’ में एक साथ काम करने के बाद सात फेरे लिए थे. उनकी शादी कुछ परिजनों और बालीवुड सितारों की मौजूदगी में हुई थी. ‘पीकू’ अभिनेता ने लिखा कि…’शादी के 42 साल बाद आज भी लगता है जैसे अभी की बात हो …एक साथ रहने का निर्णय लेना…पहले अपने अभिभावकों को इसके बारे में बताना….उसके बाद मेरे पहले निर्देशक ख्वाजा अहमद अब्बास , फिर जया के पहले निर्देशक रिषिकेश मुखर्जी को , जो बाद में हम दोनों के कई फिल्मों में निर्देशक रहे ,अपने निर्णय के बारे में बताया.’
बच्चन ने इस मौके पर अपनी परंपरागत बंगाली तरीके से हुई शादी और फिर लंदन में अपने हनीमून के दौरान बिताए पलों को भी याद किया.
