अभिनेता धर्मेंद्र अस्‍पताल में भर्ती

मुबंई : बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में अस्‍वस्‍थ होने के कारण आज भर्ती कराये गये.. खबरों के अनुसार उन्‍हें कमजोरी महसूस हो रही थी. उन्‍हें रुटीन चेकअप के लिए अस्‍पताल ले जाया गया जहां उन्‍हें भर्ती कर लिया गया है.... धर्मेंद्र को इससे पहले वर्ष 2010 में भी चंडीगढ़ अस्‍पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 3:37 PM

मुबंई : बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में अस्‍वस्‍थ होने के कारण आज भर्ती कराये गये.. खबरों के अनुसार उन्‍हें कमजोरी महसूस हो रही थी. उन्‍हें रुटीन चेकअप के लिए अस्‍पताल ले जाया गया जहां उन्‍हें भर्ती कर लिया गया है.

धर्मेंद्र को इससे पहले वर्ष 2010 में भी चंडीगढ़ अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय भी उन्‍हें कमजोरी के कारण ही भर्ती कराया गया था. कुछ दिनों बाद उन्‍हें छुट्टी दे दी गई थी.

धर्मेंद बॉलीवुड के उन सफल अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं जिन्‍होंने लंबे समय तक अपने अभिनय से दर्शकों को बांधे रखा था. उन्‍होंने ‘शोले’, ‘चुपके-चुपके’, ‘सीता और गीता’, ‘रजिया सुल्‍तान’, ‘अली बाबा चालीस चोर’ और ‘धर्मवीर’ जैसी कई हिट फिल्‍मों में काम किया है.