व्यवसायिक फिल्मों में भी लोकप्रिय होना चाहती हूं: कल्कि कोचलिन
नई दिल्ली : ‘मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ’ और ‘गर्ल इन येलो बूट्स’ जैसी विषय आधारित फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने के बाद अब कल्कि व्यवसायिक फिल्मों में भी लोकप्रिय होना चाहती हैं है ताकि निर्माता उनपर पैसे लगाने को तैयार हो.... 31 वर्षीय कल्कि ने कहा कि, ‘मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ’ सिनेमा घरों […]
नई दिल्ली : ‘मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ’ और ‘गर्ल इन येलो बूट्स’ जैसी विषय आधारित फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने के बाद अब कल्कि व्यवसायिक फिल्मों में भी लोकप्रिय होना चाहती हैं है ताकि निर्माता उनपर पैसे लगाने को तैयार हो.
31 वर्षीय कल्कि ने कहा कि, ‘मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ’ सिनेमा घरों में अच्छी रही लेकिन वो अभी उस मुकाम तक नहीं पहुंची है जहां वो फिल्मों का चयन कर सकें. फिल्म की रिलीज के लगभग एक साल में आप लोगों को यह विश्वास दिला पाते है कि आप भी बिक्रियोग्य है. अभी यह कहना बहुत जल्दी होगा कि मार्गरिटा की सफलता ने मुझे कमर्शियली लोकप्रिय बनाया है.’
कल्कि ने कहा कि इंडस्ट्री में छह साल होने के बाद मैने फिल्म के लिए किए जाने वाले जबरदस्त प्रचार के अनुरुप अपने आपको तैयार कर लिया है जो आजकल बेहद जरुरी है. कल्कि की फिल्म ‘मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ’ हाल ही में रिलीज हुई थी. दर्शकों ने इस फिल्म को खासा पसंद किया था.
