शाहरुख की ”छैंया-छैंया” का नया वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की हिट फिल्‍मों में से एक ‘दिल से’ का सुपरहिट गाना ‘छैंया-छैंया’ तो आपको याद ही होगा. इस गाने का नया वर्जन सबने आया है और खुद शाहरुख ने सोशल साइट ट्विटर पर शेयर किया है. शाहरुख को यह वीडियो बेहद पसंद आया है.... ‘छैंया-छैंया’ गाने से शाहरुख और मलाइका अरोड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 4:42 PM

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की हिट फिल्‍मों में से एक ‘दिल से’ का सुपरहिट गाना ‘छैंया-छैंया’ तो आपको याद ही होगा. इस गाने का नया वर्जन सबने आया है और खुद शाहरुख ने सोशल साइट ट्विटर पर शेयर किया है. शाहरुख को यह वीडियो बेहद पसंद आया है.

‘छैंया-छैंया’ गाने से शाहरुख और मलाइका अरोड़ा खान ने धमाल मचा दिया था. वहीं ‘छैंया-छैंया’ के मैशअप को जानेमाने म्‍यूजिक प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर कर्ट श्नाइडर ने तैयार किया है. इस वीडियो को देखकर खुद-ब-खुद पैर थिरकने लगेंगे.

किंग खान को यह वीडियो इतना पसंद आया कि खुद उन्‍होंने इस वीडियो को अपने फैंस के‍ लिए शेयर किया. शाहरुख ने लिखा,’ कितना मसालेदार वीडियो है. मैंने इसे बहुत एंजॉय किया. यह आपको भी पसंद आयेगा.’

शाहरुख इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘फैन’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में वो डबल रोल में नजर आयेंगे. इस फिल्‍म के अलावा शाहरुख फिल्‍म ‘रईस’ में भी होंगे. इस फिल्‍म में पाक्स्तिानी अभिनेत्री माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दाकी भी मुख्‍य भूमिकाओं में होंगे.