”पीकू” को मिल रही कामयाबी से बेहद खुश हूं : दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण की फिल्‍म ‘पीकू’ हाल ही में रिलीज हुई है. दीपिका का कहना है कि ‘पीकू’ की कामयाबी को देखकर फिल्‍म की पूरी टीम बेहद खुश है. दीपिका के अलावा इस फिल्‍म में महानायक अमिताभ बच्‍चन और इरफान खान भी मुख्‍य भूमिकाओं में है.... दीपिका का कहना है कि,’ फिल्‍म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 11:04 AM

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण की फिल्‍म ‘पीकू’ हाल ही में रिलीज हुई है. दीपिका का कहना है कि ‘पीकू’ की कामयाबी को देखकर फिल्‍म की पूरी टीम बेहद खुश है. दीपिका के अलावा इस फिल्‍म में महानायक अमिताभ बच्‍चन और इरफान खान भी मुख्‍य भूमिकाओं में है.

दीपिका का कहना है कि,’ फिल्‍म को इतनी कामयाबी मिलेगी हमने उम्‍मीद ही नहीं की थी. दर्शकों ने हमें बहुत प्‍यार दिया है. दर्शक बार-बार फिल्‍म को देखने जा रहे हैं. हमलोगों के लिए यह बेहद खुशी की बात है.’

आपको बता दें कि फिल्‍म बाप-बेटी के रिश्‍ते पर आधारित है. पिता के किरदार को अमिताभ ने निभाया है और बेटी के किरदार में दीपिका है. अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर इरफान फिल्‍म में दीपिका के रोमांस करते नजर आये हैं.

सूजित सरकार के निर्देशन में बनी यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई कर रही है. वहीं दीपिका और इरफान ने फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी. दीपिका जल्‍द ही रणबीर कपूर के साथ फिल्‍म ‘फितूर’ में और रणवीर सिंह के साथ ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में दिखाई देंगी.