अनुपम खेर बने ”सेंस 8” श्रृंख्ला का हिस्सा

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अब अमेरिकन वैज्ञानिक फिक्शन ‘सेंस 8’ में नजर आंएगे जिसका प्रीमियर डिजिटल स्शाही दायित्वों के दबाव को बांटने के लिए एक जीवनसाथी की तलाश में हैं. स्टरीमिंग नेटफ्लिक्स पर 5 जून से होगा. इस वेब टीवी श्रृंखला की रचना, लेखन व निर्माण ‘द मैट्रिक्स’ की रचियता तिकडी एंडी व […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 11, 2015 5:05 PM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अब अमेरिकन वैज्ञानिक फिक्शन ‘सेंस 8’ में नजर आंएगे जिसका प्रीमियर डिजिटल स्शाही दायित्वों के दबाव को बांटने के लिए एक जीवनसाथी की तलाश में हैं. स्टरीमिंग नेटफ्लिक्स पर 5 जून से होगा.

इस वेब टीवी श्रृंखला की रचना, लेखन व निर्माण ‘द मैट्रिक्स’ की रचियता तिकडी एंडी व लाना वाचोवस्की और ‘बेबीलेन 5’ के जे माइकल स्ट्रेजिंस्की ने किया है. खेर ने इसका ट्रेलर ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते हुए ह्यसेंस 8ह्ण का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर की.

‘सेंस 8’ में ब्रायन जे स्मिथ, टुप्पेंस मिडलटन और अमल अमीन मुख्य भूमिका में है. अनिल कपूर और प्रियंका चोपडा के बाद अनुपम खेर तीसरे बालिवुड स्टार है जो किसी अमेरिकन श्रृंखला का हिस्सा बने हैं.

Next Article

Exit mobile version