VIDEO : सोनम कपूर बन गई फ्लाइट अटेंडेंट ”नीरजा भनोट”

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री सोनम कपूर जल्‍द ही दिवगंत फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट की बायोपिक फिल्‍म में नजर आयेंगी. उन्‍होंने फिल्‍म में अपने फर्स्‍टलुक को सोशल साइट पर शेयर किया है. सोनम का कहना है कि यह उनके लिए एक स्‍पेशल फिल्‍म है.... सोनम ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘ सभी को मेरा नमस्कार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 1:34 PM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री सोनम कपूर जल्‍द ही दिवगंत फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट की बायोपिक फिल्‍म में नजर आयेंगी. उन्‍होंने फिल्‍म में अपने फर्स्‍टलुक को सोशल साइट पर शेयर किया है. सोनम का कहना है कि यह उनके लिए एक स्‍पेशल फिल्‍म है.

सोनम ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘ सभी को मेरा नमस्कार, मैं नीरजा के लुक में, नीरजा भनोट के लिए यह हमारी श्रद्धाजंली है, यह मेरी सबसे स्पेशल फिल्म है’. यह फिल्‍म नीरजा भनोट की जिदंगी पर आधारित होगी.

आपको बता दें कि नीरजा ने 5 सितंबर 1986 को हाईजैक हुए प्‍लेन के यात्रियों को जान बचाई थी. वहीं यात्रियों की जान बचाते हुए गोली लगने से उनकी जान चली गई थी. उस समय नीरजा सीनियर एयरहोस्‍टेस थीं. इस फिल्‍म को राम माधवानी डायरेक्‍ट कर रहे हैं.

वहीं सोनम इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. फिल्‍म में सोनम के अलावा ‘प्रेम रतन धन पायो’ में भी नजर आयेंगी. सोनम के अलावा फिल्‍म में सलमान खान भी मुख्‍य भूमिका में हैं.