”फैमिली” और ”रोमांटिक” सफर की कहानी ”PIKU”

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता इरफान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीकू’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में महानायक अमिताभ बच्‍चन भी मुख्‍य भूमिका में हैं. यह एक पारिवारिक फिल्‍म होगी. फिल्‍म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है. ... तीनों ही कलाकारों की अपनी-अपनी फैंस फ्लोविंग है. तीनों को एकसाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 4:52 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता इरफान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीकू’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में महानायक अमिताभ बच्‍चन भी मुख्‍य भूमिका में हैं. यह एक पारिवारिक फिल्‍म होगी. फिल्‍म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है.

तीनों ही कलाकारों की अपनी-अपनी फैंस फ्लोविंग है. तीनों को एकसाथ पर्दे पर देखने के लिए दर्शक भी बेहद उत्‍साहित हैं. दीपिका भी अलग-अलग किरदारों के साथ एक्‍सपेरीमेंट कर रही हैं. उन्‍होंने अपने करियर में कई हिट फिल्‍में दी हैं. इरफान ने भी दीपिका की तारीफ करते हुए कहा कि फिल्‍म में उनके साथ काम करना अच्‍छा लगा.

सीनियर कलाकार

दीपिका इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. फिल्‍म में दीपिका के साथ दोनों ही सीनियर कलाकारों ने काम किया है. इरफान ने अपने संजीदा किरदार से हमेशा ही दर्शकों का मन मोहा है. वही महानायक तो लंबे अर्से से दर्शकों को हिट फिल्‍में देकर उनके दिलों में बसे हुए है.

''फैमिली'' और ''रोमांटिक'' सफर की कहानी ''piku'' 3

दीपिका ने फिल्‍म में बिग बी की बेटी का किरदार निभाया है. बाप-बेटी के रिश्‍ते पर आधारित इस फिल्‍म में कॉमेडी भी देखने को मिलेगी. हाल ही में बिग बी ‘शमिताभ’ में नजर आये थे. जल्‍द ही वे फिल्‍म ‘वजीर’ में भी दिखाई देंगे.

इरफान की हसरत पूरी

इरफान भी कॉमेडी और रोमांटिक फिल्‍म करना चाह रहे थे. अब उनकी यह हसरत पूरी हो गई है. जी हां इस फिल्‍म में कॉमेडी और रोमांस दोनों होगा. वहीं इरफान और दीपिका के बीच का रोमांटिक सफर दर्शकों को भी पसंद आयेगा.

फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है और दर्शकों ने भी ट्रेलर की तारीफ की है. इरफान ने ‘गुंडे’, ‘द लंचबॉक्‍स’, ‘पान सिंह तोमर’ और ‘किस्‍सा’ जैसी सरीखी फिल्‍मों में काम किया है.

अमिताभ-दीपिका-इरफान की कैमेस्‍ट्री

‘पीकू’ में पहली बार महानायक अमिताभ, इरफान और दीपिका तीनों एकसाथ नजर आयेंगे. तीनों की कैमेस्‍ट्री देखना दिलचस्‍प होगा. वहीं पहली बार इरफान और दीपिका ऑनस्‍क्रीन रोमांस करते नजर आयेंगे. इरफान का कहना है कि दीपिका के साथ रोमांस को लेकर वे थोड़ा नर्वस थे.

''फैमिली'' और ''रोमांटिक'' सफर की कहानी ''piku'' 4

इरफान अपने संजीदा अभिनये के लिए जाने जाते हैं. अब देखते हैं कि दर्शक दोनों के बीच की कैमेस्‍ट्री को कितना पसंद करते है.

आगामी फिल्‍में

अमिताभ इस फिल्‍म के अलावा ‘वजीर’ में नजर आयेंगे. फिल्‍म में उन्‍होंने एक अपाहिज की भूमिका निभाई है जिसके दोनों पांव नहीं है. फिल्‍म में उनके अलावा फरहान अख्‍तर भी भूमिका में हैं.

दीपिका फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ की शूटिंग भी कर रही हैं. संजय लीला भंसाली की इस ड्रीम प्रोजेक्‍ट दीपिका के अलावा रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा भी है. फिल्‍म पेशवा बाजीराव की प्रेमकहानी पर आधारित होगी.