”जग्‍गा जासूस” कैटरीना कैफ पहली बार ”कान्‍स फिल्‍मोत्‍सव” के रेड कारेपट पर

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री कैटरीना कैफ 68वें कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्‍सव के रेड कारपेट पर पहली बार चहलकदमी करेंगी. वे वैश्विक सौंदर्य उत्‍पाद लोरियल के ब्रांड एंबेसेडर के रूप में इस महोत्‍सव में शामिल होंगी. वे इस महोत्‍सव के 13 मई को होने वाले उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगी.... आपको बता दें कि सोनम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 11:30 AM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री कैटरीना कैफ 68वें कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्‍सव के रेड कारपेट पर पहली बार चहलकदमी करेंगी. वे वैश्विक सौंदर्य उत्‍पाद लोरियल के ब्रांड एंबेसेडर के रूप में इस महोत्‍सव में शामिल होंगी. वे इस महोत्‍सव के 13 मई को होने वाले उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगी.

आपको बता दें कि सोनम और कैटरीना दोनों ही लोरियल की ब्रांड एंबेसेडर हैं. वहीं नई रेंज की ओपनिंग के लिए कैटरीना, सोनम से मदद ले सकती हैं. दोनों के बीच दोस्‍ती भी अच्‍छी हो गई है. हाल ही में दोनों ब्रांड को प्रमोट करने के लिए एक इवेंट में पहुंची थी.
कैटरीना हाल ही में फिल्‍म ‘बैंग बैंग’ में नजर आई थी. फिल्‍म में कैटरीना के आपोजिट रितिक रोशन ने काम किया था. दोनों की जोड़ी को भी दर्शकों ने खासा पसंद किया था. कैट जल्‍द ही फिल्‍म ‘जग्‍गा जासूस’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म में उनके साथ रणबीर कपूर भी मुख्‍य भूमिकाओं में होंगे.
कैटरीना ने फिल्‍म ‘बूम’ के साथ बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था लेकिन यह फिल्‍म सफल नहीं हो पाई थी. इसके बाद उन्‍होंने फिल्‍म ‘मैंने प्‍यार क्‍यों किया’ और ‘नमस्‍ते लंदन’ जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया. वहीं अब कैटरीना लगातार अपने करियर में आगे बढ़ती जा रही हैं.