अनिल कपूर को मिला ”दीनानाथ मंगेशकर” पुरस्कार, देखें वीडियो

मुंबई : बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अनिल कपूर को प्रतिष्ठित दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से नवाजा गया है. इस समारोह के दौरान 58 वर्षीय अभिनेता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से भी मुलाकात की.... अनिल ने ट्वीटर पर लिखा है कि दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार प्राप्त कर और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 3:50 PM

मुंबई : बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अनिल कपूर को प्रतिष्ठित दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से नवाजा गया है. इस समारोह के दौरान 58 वर्षीय अभिनेता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से भी मुलाकात की.

अनिल ने ट्वीटर पर लिखा है कि दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार प्राप्त कर और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात कर धन्य हूं. इस समारोह के दौरान अभिनेता अनिल कपूर की बेटी सोनम भी मौजूद थी.

यह पुरस्कार का 73 वां संस्करण है. अनिल के अलावा मराठी अभिनेता दिलीप प्रभालकर को भी सम्मनित किया गया है. अनिल कपूर जल्‍द ही जोया अख्तर की आने वाली फिल्म ‘दिल धडकने दो’ में अनिल कपूर नजर आने वाले हैं.

अनिल इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. फिल्‍म में अनिल के अलावा प्रियंका चोपड़ा, अनुष्‍का शर्मा, फरहान अख्‍तर, रणवीर सिंह और शेफाली शाह मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म पंजाबी परिवार की कहानी है.