लंदन में टीवी शो की शुटिंग में व्यस्त है शबाना आजमी

लंदन : प्रसिद्ध अभिनेत्री शबाना आजमी बीबीसी वन चैनल की मिनी सीरीज ‘कैपिटल’ में काम कर रही हैं. यह मिनी सीरीज इसी शीर्षक वाले एक प्रसिद्ध उपन्यास पर आधारित है. इसका निर्देशन यूरोस लिन कर रहे हैं.... टीवी ड्रामा में टोबी जोन्स, लेस्ली शार्प, वुन्मी मोसाकू, आदिल अख्तर, रैचल स्टिरलिंग, जेमा जोनस, रॉबर्ट एमस, ब्रायन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 3:30 PM

लंदन : प्रसिद्ध अभिनेत्री शबाना आजमी बीबीसी वन चैनल की मिनी सीरीज ‘कैपिटल’ में काम कर रही हैं. यह मिनी सीरीज इसी शीर्षक वाले एक प्रसिद्ध उपन्यास पर आधारित है. इसका निर्देशन यूरोस लिन कर रहे हैं.

टीवी ड्रामा में टोबी जोन्स, लेस्ली शार्प, वुन्मी मोसाकू, आदिल अख्तर, रैचल स्टिरलिंग, जेमा जोनस, रॉबर्ट एमस, ब्रायन डिक और रदोस्लाव कईम जैसे कलाकार भी काम कर रहे हैं. लिन इससे पहले ‘हैप्पी वैली’ और ‘लास्ट टैंगो इन हैलीफिक्स’ जैसी टीवीसीरीजका निर्देशन कर चुके हैं.

64 साल की शबाना इस समय लंदन में मिनीसीरीजकी शूटिंग कर रही हैं. उन्होंने ट्विटर पर टीवी ड्रामा का लिंक डालते हुए लिखा, ‘मैं लंदन में शूटिंग कर रही हूं. टोबी जोन्स, एममा जोन्स, आदिल अख्तर सब बाफ्टा नामांकित कलाकार के साथ. यूरोस लिन के निर्देशन में.’