”तनु वेड्स मनु रिटर्न्स” में मेरा किरदार परिपक्व हो गया है: जिमी शेरगिल

नयी दिल्ली : आगामी फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिर्ट्न्‍स’ में काम करने वाले अभिनेता जिम्मी शेरगिल का कहना है कि आनंद एल. राय निर्देशित इस फिल्‍म के सीक्‍वल में राजा का उनका किरदार परिपक्व हो गया है. फिल्‍म में उनके अलावा कंगना रनाएत और आर.माधवन मुख्‍य भूमिका में हैं.... शेरगिल ने कहा है इस फिल्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 3:29 PM

नयी दिल्ली : आगामी फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिर्ट्न्‍स’ में काम करने वाले अभिनेता जिम्मी शेरगिल का कहना है कि आनंद एल. राय निर्देशित इस फिल्‍म के सीक्‍वल में राजा का उनका किरदार परिपक्व हो गया है. फिल्‍म में उनके अलावा कंगना रनाएत और आर.माधवन मुख्‍य भूमिका में हैं.

शेरगिल ने कहा है इस फिल्म की भावना वर्ष 2011 में बनी मूल फिल्म का ही है जिसमें एक छोटे शहर की लडकी और एक एनआरआई डॉक्टर के बीच के प्रेम को दिखाया गया था. आपकों बता दें कि इस फिल्‍म में कंगना डबल रोल में नजर आ रही है और फिल्‍म वहीं से शुरू होगी जहां से पिछली फिल्‍म खत्‍म हुई थी.

जिमी ने बताया कि,’ निर्देशक ने बिल्कुल अलग स्थिति में इसकी कहानी का ताना-बाना बनाया है. कुछेक नए किरदारों को छोड कर सिक्वल में सबकुछ वहां से शुरु होता है जहां पर मूल फिल्म की कहानी खत्म हुई थी. कुछ पात्र परिपक्व हो गये हैं जबकि अन्य को वैसा ही रखा गया है.’

उन्होंने आगे कहा कि,’ मैं तनु के पूर्व मंगेतर राजा अवस्थी के रुप में लौट रहा हूं. मेरा पात्र परिपक्व हो गया है.’ इस फिल्‍म में कंगना ने एक हरियाणवी एथलीट की भूमिका में हैं. वहीं जिमी फिल्‍म में उनके ब्‍वायफ्रेंड के रूप में दस्‍तक देंगे.