सोनम कपूर बनेंगी विमान की परिचालिका ”नीरजा भनोट”

मुंबई : वर्ष 1986 में पैन एम उडान 73 पर आतंकवादी हमले के दौरान आतंकवादियों से यात्रियों को बचाते हुए वीरगति को प्राप्त हुई भारतीय विमान की परिचारिका नीरजा भनोट के जीवन पर बनने वाली वाली फिल्म के लिए अभिनेत्री सोनम कपूर ने शूटिंग शुरु कर दी है.... 29 वर्षीया इस फिल्म में भनोट का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 3:48 PM

मुंबई : वर्ष 1986 में पैन एम उडान 73 पर आतंकवादी हमले के दौरान आतंकवादियों से यात्रियों को बचाते हुए वीरगति को प्राप्त हुई भारतीय विमान की परिचारिका नीरजा भनोट के जीवन पर बनने वाली वाली फिल्म के लिए अभिनेत्री सोनम कपूर ने शूटिंग शुरु कर दी है.

29 वर्षीया इस फिल्म में भनोट का किरदार अदा कर रही हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘ नीरजा भनोट का पहला दिन, फॉक्स स्टार हिंदी और ब्लिंगलाइव को इसे साकार करने के लिए धन्यवाद, यात्रा प्रारंभ करें.’ फैशन फोटोग्राफर से फिल्म के निर्माता बने अतुल कासबेकर ने भी ट्वीट करके लोगों से फिल्म के लिए शुभकामनाएं मांगी.

इस फिल्‍म के अलावा सोनम फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ में भी नजर आयेंगी. इस फिल्‍म में सोनम के अलावा सलमान खान भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म में सलमान डबल रोल में दिखाई देंगे. सोनम इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. फिल्‍म की शूटिंग इनदिनों कश्‍मीर में हो रही है. फिल्‍म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं.