”उड़ता पंजाब” मेरे करियर का सबसे मुश्किल भरा किरदार : आलिया भट्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि उनकी आगामी फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ अब तक के उनके करियर की सबसे मुश्किल फिल्‍म है. फिल्‍म में आलिया के अलावा शाहिद कपूर और करीना कपूर भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म को लेकर आलिया बेहद उत्‍साहित हैं. फिल्‍म का निर्देशन अभिषेक चौबे कर रहे हैं.... आलिया ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 4:01 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि उनकी आगामी फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ अब तक के उनके करियर की सबसे मुश्किल फिल्‍म है. फिल्‍म में आलिया के अलावा शाहिद कपूर और करीना कपूर भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म को लेकर आलिया बेहद उत्‍साहित हैं. फिल्‍म का निर्देशन अभिषेक चौबे कर रहे हैं.

आलिया ने फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इसके बाद उन्‍होंने ‘2 स्‍टेट्स’, ‘हाईवे’ और ‘हंप्‍टी शर्मा की दुल्‍हानियां’ जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया. आलिया ने कहा कि,’ इस फिल्‍म में मेरे करियर को सबसे जोखिम भरा किरदार है. यह मेरे करियर को सबसे मुश्किल किरदार है.’

आलिया ने यह भी कहा कि,’ इस फिल्‍म के बारे में मैं ज्‍यादा तो कुछ नहीं कह सकती लेकिन फिल्‍म की कहानी दर्शकों को पसंद आयेगी.’

बचपन की पंसद है शाहिद

आलिया का कहना है कि शाहिद कपूर उन्‍हें बचपन से पसंद है. उन्‍होंने बचपन में उनकी एक फिल्‍म देखी थी उसके बाद से ही वो उनसे मिलना चाहती थी. आलिया के लिए तो यह एक सपने के पूरा होने जैसा है. आलिया और शाहिद ‘उड़ता पंजाब’ में एक ही फ्रेम में नजर आयेंगे.

इस फिल्‍म के अलावा शाहिद-आलिया फिल्‍म ‘शानदार’ में भी एकसाथ नजर आयेंगे. शाहिद ‘उड़ता पंजाब’ में नये हेयरस्‍टाइल के साथ दिखाई देंगे. उन्‍होंने इस बात की जानकारी इंस्‍टाग्राम पर दी है. वे लंबे बालों के साथ इस फिल्‍म में नजर आयेंगे.