सनी लियोन ने किया दर्शकों का धन्‍यवाद, वीडियो

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन की हालिया प्रदर्शित फिल्‍म ‘एक पहेली लीला’ को दर्शकों ने जबरदस्‍त रिस्‍पांस दिया है. सनी भी दर्शकों के रिस्‍पांस को देखकर बेहद खुश हैं. फिल्‍म ने पहले ही दिन बॉक्‍स ऑफिस पर लगभग 5.30 करोड़ की कमाई कर ली थी. फिल्‍म की कहानी पुर्नजन्‍म पर आधारित है.... सनी ने ट्विटर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 10:11 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन की हालिया प्रदर्शित फिल्‍म ‘एक पहेली लीला’ को दर्शकों ने जबरदस्‍त रिस्‍पांस दिया है. सनी भी दर्शकों के रिस्‍पांस को देखकर बेहद खुश हैं. फिल्‍म ने पहले ही दिन बॉक्‍स ऑफिस पर लगभग 5.30 करोड़ की कमाई कर ली थी. फिल्‍म की कहानी पुर्नजन्‍म पर आधारित है.

सनी ने ट्विटर की जरिये अपने सभी फैंस को धन्‍यवाद दिया है. सनी ने लिखा कि,’ पहला वीकेंड को इतना धमाकेदार वीकेंड देने के लिए सबका धन्‍यवाद. मुझे गर्व है कि दर्शकों ने मेरी इस फिल्‍म को पसंद किया.’

फिल्‍म में सनी डबल रोल निभा रही है. एक रोल में वे गांव की लड़की के किरदार में नजर आई हैं और दूसरे रोल में एक मॉडल का किरदार निभा रही हैं. फिल्‍म में जय भानुशाली ने भी मुख्‍य भूमिका निभाई है. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खासा पसंद किया है. फिल्‍म की कमाई को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्‍म आगे भी बहुत अच्‍छी कमाई करेगी.

इसी फिल्‍म के साथ परेश रावल अभिनीत फिल्‍म ‘धर्म संकट में’ भी रिलीज हुई थी. लेकिन दर्शकों की ज्‍यादा भीड़ ‘एक पहेली लीला’ को मिल रही है. सनी ने अपनी इस फिल्‍म से दर्शकों की बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है.