”एक पहेली लीला” की कमाई से बेहद खुश हैं जय

बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता जय भानुशाली अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्‍म ‘एक पहेली लीला’ के प्रदर्शन को लेकर खासा खुश है. फिल्‍म ने लगभग पहले ही दिन 5.30 करोड़ की कमाई कर ली थी. फिल्‍म को दर्शकों ने अच्‍छा रिस्‍पांस दिया है. फिल्‍म में जय के अलावा सनी लियोन भी मुख्‍य भूमिका में हैं.... जय का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 3:23 PM

बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता जय भानुशाली अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्‍म ‘एक पहेली लीला’ के प्रदर्शन को लेकर खासा खुश है. फिल्‍म ने लगभग पहले ही दिन 5.30 करोड़ की कमाई कर ली थी. फिल्‍म को दर्शकों ने अच्‍छा रिस्‍पांस दिया है. फिल्‍म में जय के अलावा सनी लियोन भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

जय का कहना है कि,’ दर्शकों का फिल्‍म के प्रति रिस्‍पांस देखकर अच्‍छा लग रहा है. दर्शकों ने मेरी एक्टिंग को पसदं किया यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है. इस फिल्‍म को लेकर मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए बेहद उत्‍सुक था.’ जय की इससे पहले की फिल्‍में ‘देसी कट्टे’ और ‘हेट स्‍टोरी 2’ दर्शकों के बीच ज्‍यदा कमाल नहीं कर पाई थी.

वहीं इस फिल्‍म की कमाई को देखते हुए लग रहा है कि फिल्‍म आगे भी अच्‍छी कमाई कर सकती है. बॉबी खान के निर्देशन में बनी यह फिल्‍म पुर्नजन्‍म पर आधारित है. फिल्‍म में सनी लियोन एक गांव की छोरी और एक शहर के मेम का रोल अदा कर रही है. फिल्‍म के गाने तो पहले ही हिट हो चुके हैं.

फिल्‍म समीक्षकों ने भी लीला यानि सनी लियोन की एक्टिंग की तारीफ की है. बॉबी खान ने सनी की तारीफ करते हुए कहा था कि इस फिल्‍म के लिए सनी ही उनकी पहली पसंद थी. सनी ने फिल्‍म के लिए कड़ी मेहनत की है. सनी भी दर्शकों के रिस्‍पांस को देखकर बेहद खुश हैं.