OMG.. सिर्फ 50 रुपये थी शाहरुख की पहली सैलरी!

टिकट खिर्की पर जिसकी फिल्मों की टिकटों को लेकर मारामरी होती दिखती है अगर वहीं किसी जमाने में सिनेमाघरों के बाहर टिकट बेचता हो तो यह शायद आपको किसी फिल्म की कहानी लगे. लेकिन यह सच है हम बात कर रहे हैं भारतीय फिल्‍म इंडस्‍ट्री के किंग शाहरुख खान की. शाहरुख ने खुद एक टीवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 1:35 PM
टिकट खिर्की पर जिसकी फिल्मों की टिकटों को लेकर मारामरी होती दिखती है अगर वहीं किसी जमाने में सिनेमाघरों के बाहर टिकट बेचता हो तो यह शायद आपको किसी फिल्म की कहानी लगे. लेकिन यह सच है हम बात कर रहे हैं भारतीय फिल्‍म इंडस्‍ट्री के किंग शाहरुख खान की.
शाहरुख ने खुद एक टीवी शो के ग्रैंड फिनाले के मौके पर इस बात का खुलासा किया. शाहरुख ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली नौकरी टिकट सेलस्‍मैन के रूप में की थी. अभी करोडों रुपये कमाने वाले शाहरुख खान की पहली सैलरी मात्र 50 रुपये थी.
एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘इंडिया पूछेगा सबसे साणा कौन’ के सेट पर शाहरुख ने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा कि किस तरह आगरा का ताजमहल देखने का उनका सपना पूरा हो पाया.
इस गेम शो के अंतिम दिन सेट पर आलिया भट्ट, अनुष्‍का शर्मा और करण जोहर,फरहा खान दिखे. यह शो अंतरर्राष्ट्रीय शो ‘ह्यूज आस्‍किंग’ पर आधारित है.