अमिताभ-दीपिका की ”पीकू” का ट्रेलर लॉन्‍च

सुजीत सरकार की आनेवाली फिल्‍म पीकू का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. फिल्‍म के ट्रेलर लॉन्‍च पर इसके तीनों किरदारों अमिताभ बच्‍चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान मौजूद थे. मौके पर फिल्म की कहानी दीपिका पादुकोण ने बताया कि हर वर्किंग गर्ल अपने आप को पीकू से जोड़ सकती है. जिनके साथ उनके बूढ़े माता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 5:13 PM
सुजीत सरकार की आनेवाली फिल्‍म पीकू का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. फिल्‍म के ट्रेलर लॉन्‍च पर इसके तीनों किरदारों अमिताभ बच्‍चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान मौजूद थे.
मौके पर फिल्म की कहानी दीपिका पादुकोण ने बताया कि हर वर्किंग गर्ल अपने आप को पीकू से जोड़ सकती है. जिनके साथ उनके बूढ़े माता पि‍ता रहते हैं यह उनकी कहानी है. उन्‍होंने बताया कि इस फिल्म में मेरी और अमितजी की कैमेस्‍ट्री कमाल की है. ‘अबतक मैंने उन्‍हें व्‍यक्तिगत कारणों से जाना था.
इरफान खान ने बताया कि सभी अभिनेता को अमितजी के उम्‍दा काम से सीख लेना चाहिए.
फिल्‍म का ट्रेलर अमिताभ बच्‍चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया. उन्होंने फिल्म का एक डायलॉग ट्वीट करते हुए ट्रेलर लॉन्‍च का फोटो शेयर किया. फिल्‍म की कहानी तीन किरदारों के चारों ओर घूमती है जो दिल्‍ली से कोलकाता रोड ट्रिप पर जाते हैं. फिल्म 8 मई को रिलीज होगी.