यह क्‍या बोले आदित्‍य, मेरी कोई गर्लफैंड नहीं..

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता आदित्‍य रॉय कपूर ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए सबको यह बता दिया कि आशिकी 2 फेम श्रद्धा कपूर और उनके बीच कुछ नहीं है. आदित्‍य ने मुंबई में चल रहे लैक्‍मे फैशन वीक समर रेजॉर्ट-2015 में टॉम टेलर ब्रांड के लिए वॉक किया. आदित्‍य से श्रद्धा के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 21, 2015 5:23 PM
बॉलीवुड फिल्म अभिनेता आदित्‍य रॉय कपूर ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए सबको यह बता दिया कि आशिकी 2 फेम श्रद्धा कपूर और उनके बीच कुछ नहीं है. आदित्‍य ने मुंबई में चल रहे लैक्‍मे फैशन वीक समर रेजॉर्ट-2015 में टॉम टेलर ब्रांड के लिए वॉक किया.
आदित्‍य से श्रद्धा के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्‍होंने साफ कह दिया कि ‘मेरी कोई प्रेमिका नहीं है’. फिल्‍म आशिकी 2 के बाद से आदित्‍य और श्रद्धा के बीच कुछ रि‍लेशनशिप की खबरें आ रही थीं.
इंटरनेश्‍नल ब्रांड टॉम टेलर के समर स्‍प्रिंग कलेक्‍शन को लॉन्‍च करते हुए आदित्‍य ने काले रंग की डेनिम के साथ ब्‍लू प्रिंटेड शर्ट और लेदर जैकेट पहना था. बॉलीवुड में सबसे ज्‍यादा स्‍टाइलिश एक्‍टर के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्‍होंने सोनम कपूर और इमरान खान का नाम लिया.

Next Article

Exit mobile version