फिल्मों में ”युवराज सिंह” की भूमिका निभाना चाहते हैं अभिषेक

इन दिनों वर्ल्ड कप का बुखार सबके सिर चढ़कर बोल रहा है. तो फिर इसमें बॉलीवुड स्टार क्‍यों पीछे रहें. खबरों के मुताबिक जूनियर बच्‍चन भी एक ऐसी ही फिल्म करना चाहते हैं जिसमें वे क्रिकेटर का किरदार निभाएं. अपने इसी इच्‍छा को अभि‍षेक ने जगजाहिर कर दिया है. बॉलीवुड में कहीं ऐसे फिल्‍में बन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 1:00 PM
इन दिनों वर्ल्ड कप का बुखार सबके सिर चढ़कर बोल रहा है. तो फिर इसमें बॉलीवुड स्टार क्‍यों पीछे रहें. खबरों के मुताबिक जूनियर बच्‍चन भी एक ऐसी ही फिल्म करना चाहते हैं जिसमें वे क्रिकेटर का किरदार निभाएं. अपने इसी इच्‍छा को अभि‍षेक ने जगजाहिर कर दिया है.
बॉलीवुड में कहीं ऐसे फिल्‍में बन चुकी हैं जो खेलों से संबंधित हों. चाहे वह फरहान अख्‍तर की ‘भाग मि‍ल्‍खा भाग’हो, प्रियंका चोपड़ा की’ मेरीकॉम’, इरफान खान की ‘पान सिंह तोमर’, शाहिद रानी की ‘दिल बोले हडि़प्पा’, सुशांत सिंह की काई पो चे’ और शाहरुख की ‘चक दे इंडिया और भी ढेरों ऐसी फिल्में हैं.
इन्‍हीं फिल्मों से प्रेरित होकर अभिषेक बच्‍चन ने सार्वजानिक तौर पर लोगों को बताया कि ‘ मुझे कहने में थोड़ी शर्मिंदगी महसूस हो रही है लेकिन मैं युवराज सिंह को काफी करीब से जानता हूं, इसीलिए मैं युवराज की बायोपिक करना चाहता हूं. यह किरदार बहुत ही रोचक होगा.उनकी जिंदगी काफी प्रेरणादायी है.’
इस विषय पर युवराज के साथ बात करने के बारे में अभिषेक ने कहा ‘यह एक प्रक्रिया है. युवराज ने अपनी किताब लिखी है और मुझे नहीं पता कि क्या किसी और ने इसके अधिकार तो नहीं ले लिए हैं. आप किसी व्यक्ति की कहानी कह रहे हो तो आपको पूरा न्याय करना पड़ता है. उनकी जिंदगी बहुत शानदार रही है. वो फाइटर हैं और मैं उनका किरदार करना चाहूंगा.’
धोनी -सुशांत सिंह तो इमरान हाशमी-अजहरुद्दीन
फिलहाल सुशांत सिंह राजपूत क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की की जिंदगी पर बनरही फिल्म में धोनी का किरदार निभा रहे हैं. वहीं इमरान हाशमी मोहम्‍मद अजहरुद्दीन की बायोपिक में काम कर रहे हैं.