”अकीरा” में दबंगई करते दिखेंगी सोनाक्षी सिन्‍हा

बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्‍हा अपनी आने वाली फिल्‍म की तैयारी में हैं. सोनाक्षी ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के माध्‍यम से दी. सोनाक्षी दक्षिण के फिल्म निर्माता एआर मुर्गादोस की अगली फिल्‍म अकीरा में काम करने वाली हैं. सोनाक्षी ने लिखा ‘ अकीरा को हैलो कहिए. यह मेरा नया नाम और मेरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 11:59 AM
बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्‍हा अपनी आने वाली फिल्‍म की तैयारी में हैं. सोनाक्षी ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के माध्‍यम से दी. सोनाक्षी दक्षिण के फिल्म निर्माता एआर मुर्गादोस की अगली फिल्‍म अकीरा में काम करने वाली हैं.

https://twitter.com/sonakshisinha/status/578016942952353792

सोनाक्षी ने लिखा ‘ अकीरा को हैलो कहिए. यह मेरा नया नाम और मेरी नयी फिल्‍म है’. फिल्‍म निर्देशक मुर्गादोस ने भी फिल्म की जानकारी देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा ‘ सोनाक्षी के साथ मेरी अगली फिल्‍म का नाम है अकीरा जिसका संस्‍कृत में अर्थ है ‘खूबसूरत ताकत’.
यह इमोश्‍नल-एक्‍शन फिल्‍म है. फिल्‍म के जरिए सोनाक्षी महिलाओं को सोशल मैसेज देती नजर आएंगी. इसकी ज्‍यादातर शूटिंग मुंबई और राजस्‍थान में होगी.15 मार्च को फिल्‍म की शूटिंग शूरू हुई है. फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. फिल्‍म में सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा भी अहम किरदार में हैं. फिल्‍म का निर्माण फॉक्‍स स्‍टार स्‍टूडियो के बैनर तले हो रहा है.
अकीरा मुर्गादोस की तीसरी हिंदी फिल्‍म होगी. इससे पहले उन्‍होंने ‘गजनी’ और ‘होली डे-अ सोल्‍जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’.गजनी की ही तरह उनकी आने वाली फिल्‍म का नाम भी बेहद अलग है. अब देखना है अकीरा दर्शकों केदिलपर गजनी वाला जादू चला पाती है कि नहीं.