शाहिद की ”इश्‍क-विश्‍क” देखकर क्‍या हो गया था आलिया भट्ट को…

बॉलीवुड के जानीमानी अभिनेत्री आलिया भट्ट के फैंस की लंबी कतार है लेकिन आलिया भी बचपन से ही किसी से प्‍यार करती है. हर किसी को बचपन में किसी न किसी को लेकर क्रश होता है. आलिया को भी क्रश है अभिनेता शाहिद कपूर का. वे बचपन से ही शाहिद कपूर को पसंद करती है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 11:08 AM

बॉलीवुड के जानीमानी अभिनेत्री आलिया भट्ट के फैंस की लंबी कतार है लेकिन आलिया भी बचपन से ही किसी से प्‍यार करती है. हर किसी को बचपन में किसी न किसी को लेकर क्रश होता है. आलिया को भी क्रश है अभिनेता शाहिद कपूर का. वे बचपन से ही शाहिद कपूर को पसंद करती है.

आलिया जब 12 साल की थी अब उन्‍होंने शाहिद कपूर की फिल्‍म ‘इश्‍क विश्‍क’ देखी थी. जब से वो उनकी दीवानी हो गई थी. आलिया के लिए यह बड़ी बात है कि आलिया को उनका बचपन का क्रश मिल गया. आलिया ने वर्ष 2012 में फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द र्इयर’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को खासा पसंद किया था.

वहीं शाहिद-आलिया जल्‍द ही फिल्‍म ‘शानदार’ में नजर आयेंगे. आलिया काफी समय से शाहिद के साथ काम करना चाहती थी. इस फिल्‍म के अलावा दोनों आगामी फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ में भी नजर आयेंगे. इस फिल्‍म में शाहिद-आलिया के अलावा करीना कपूर मुख्‍य भूमिका में हैं. अब आलिया, शाहिद के साथ एक नहीं दो-दो फिल्‍मों में दिखाई देंगी.

शाहिद ने फिल्‍म ‘इश्‍क विश्‍क’ से ही बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें फ़िल्म फेयर बेस्ट मेल डेब्यू पुरस्कार मिला था. अब देखते हैं कि दोनों की जोड़ी को दर्शक कितना पसंद करते हैं. आलिया ने कई सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया है. वहीं शाहिद को भी दर्शक खासा पसंद करते हैं.