अब जल्‍द ही छोटे पर्दे पर ”आहट” देंगी सनी लियोन

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन जल्‍द ही टीवी सीरीयल ‘आहट’ के आनेवाले एपिसोड में गेस्‍ट अपीयरेंस की भूमिका अदा करेंगी. वहीं सूत्रों के अनुसार सनी को लंबे समय से इस सीरीयल में लेने की बात हो रही थी लेकिन सनी की बिजी शेड्यूल के कारण शूटिंग नहीं हो पा रही थी. लेकिन अब सनी ने शूटिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 1:41 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन जल्‍द ही टीवी सीरीयल ‘आहट’ के आनेवाले एपिसोड में गेस्‍ट अपीयरेंस की भूमिका अदा करेंगी. वहीं सूत्रों के अनुसार सनी को लंबे समय से इस सीरीयल में लेने की बात हो रही थी लेकिन सनी की बिजी शेड्यूल के कारण शूटिंग नहीं हो पा रही थी. लेकिन अब सनी ने शूटिंग के लिए समय निकाल लिया है.

आपको बता दें कि अगले सप्‍ताह तक यह सीरीयल सोनी एंटरटेंमेंट पर प्रसारित होगा. यह एक हॉरर सीरीयल और दर्शकों ने इसे काफी सराहा भी है. इस सीरीयल को लेकर सनी भी खासा उत्‍साहित हैं. इससे पहले सनी हॉरर फिल्‍म ‘रागिनी एमएमएस 2’ में नजर आई थी. फिल्‍म सुपरहिट रही थी.

अब लगता है कि सनी छोटे पर्दे पर भी दर्शकों को डराना चाहती हैं. दर्शक भी इस सीरीयल का खासा इंतजार कर रहे हैं. सनी जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘एक पहेली लीला’ में नजर आयेंगी. इस फिल्‍म में वो कई रोल में नजर आयेंगी. फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है. वहीं फिल्‍म के गानों को भी दर्शकों ने खासा पसंद किया है.