शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में इंट्री करेंगी सचिन की बेटी

सुपरस्‍टार शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत करना शायद हर किसी का सपना होगा. ऐसा ही सपना जल्‍द ही सचिन और सुप्रिया पि‍लगांवकर की बेटी श्रिया पिलगांवकर का पूरा होने वाला है.... मनीष शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्‍म ‘फैन्‍स’ की शूटिंग फिलहाल दिल्‍ली में हो रही है. इस फिल्‍म में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 2:21 PM

सुपरस्‍टार शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत करना शायद हर किसी का सपना होगा. ऐसा ही सपना जल्‍द ही सचिन और सुप्रिया पि‍लगांवकर की बेटी श्रिया पिलगांवकर का पूरा होने वाला है.

मनीष शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्‍म ‘फैन्‍स’ की शूटिंग फिलहाल दिल्‍ली में हो रही है. इस फिल्‍म में श्रिया अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. इस फिल्म में वलुश्चा डिसूजा शाहरुख खान के ऑपोजिट काम करने वाली हैं.

बता दें कि इस फिल्‍म में श्रिया का किरदार छोटा है लेकिन काफी अहम है. श्रिया ने इससे पहले मराठी और इंटरनेशनल फिल्‍मों में काम किया है. श्रिया ने 2013 में आयी सचिन की फिल्म ‘एकुलती एक’ से फिल्‍मों में इंट्री की थी. श्रिया ने अपना करियर 2012 में आयी ‘पेटेंड सिग्‍नल’ नाम शार्ट फिल्‍म से शुरू किया था. उसके बाद 2013 में उन्‍होंने ‘ड्रेसवाला’ में काम किया.
हाल ही में श्रिया ने ऑस्‍कर विजेता निर्देशक क्लॉउड लिलाउच के प्रोजेक्‍ट ‘अनप्लस अन’ के लिए शूट किया है.