जानिये ”बजट” को लेकर क्‍या कहना है शाहरुख खान का

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख का कहना है कि उन्‍हें अजीब लगता है जब बॉलीवुड सितारों से कोई बजट के बारे में पूछता है. वैसे तो शाहरुख अपनी हाजिर-जवाबी के लिए मशहूर हैं और इसी कारण से वे अपने फैंस को खुश करते हैं. लेकिन बजट के सवाल को वे अजीब मानते हैं. शाहरुख जल्‍द […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 26, 2015 11:52 AM

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख का कहना है कि उन्‍हें अजीब लगता है जब बॉलीवुड सितारों से कोई बजट के बारे में पूछता है. वैसे तो शाहरुख अपनी हाजिर-जवाबी के लिए मशहूर हैं और इसी कारण से वे अपने फैंस को खुश करते हैं. लेकिन बजट के सवाल को वे अजीब मानते हैं. शाहरुख जल्‍द ही टीवी शो ‘इंडिया पूछेगा-सबसे शाणा कौन’ की मेजबानी करते नजर आयेंगे.

‘सबसे शाणा कौन’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब शाहरुख से बजट के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह बहुत अजीब लगता है जब लोग एक्टर्स से बजट के बारे में सवाल पूछते हैं. प्लीज आप मुझसे इस बारे में कुछ न पूछें. मैं इसकी इज्जत करता हूं. यह हमारे देश की इकोनॉमी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.’

शाहरुख ने बजट के बारे में यह भी कहा है कि, ‘मैं उम्‍मीद करता हूं कि इस साल का बजट हमारी फिल्म इंडस्ट्री के लिए फायदेमंद साबित होगा.’ वहीं शाहरुख ने सेंसब बोर्ड के बारे में बात करते हुए कहा कि,’ फिल्‍म के रेटिंग सिस्‍टम में सुधार होना चाहिए.’ शाहरुख हाल ही में फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ में नजर आये थे. फिल्‍म में उनके आपोजिट दीपिका पादुकोण ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

आपको बता दें कि वित्त मंत्री अरूण जेटली आगामी 28 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करने जा रहे हैं. वहीं शाहरुख जल्‍द ही फिल्‍म ‘फैन’ में नजर आयेंगे. फिल्‍म में वे दोहरी भूमिका निभायेंगे.

Next Article

Exit mobile version