वरुण की ”BADLAPUR” ने कमाये 24 करोड़ से ज्‍यादा

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता वरुण धवन की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘बदलापुर’ ने तीन दिनों में 24 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म ने पहले दिन 7 करोड़ का कारोबार किया था. जबकि दूसरे दिन फिल्‍म ने 8.75 करोड़ की कमाई की. वहीं फिल्‍म ने तीसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 11:40 AM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता वरुण धवन की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘बदलापुर’ ने तीन दिनों में 24 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म ने पहले दिन 7 करोड़ का कारोबार किया था. जबकि दूसरे दिन फिल्‍म ने 8.75 करोड़ की कमाई की. वहीं फिल्‍म ने तीसरे दिन 8.25 करोड़ की कमाई की है. फिल्‍म ने वरुण के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दाकी, यामी गौतम और हुमा कुरैशी मुख्‍य भूमिका में हैं.

दर्शकों को वरुण धवन की एक्टिंग पसंद आ रही है लेकिन फिल्‍म में जान नवाजुद्दीन सिद्दाकी ने डाली है. उनके डायलॉग डिलीवरी की तारीफ हो रही है. राघवन ने पहले ही इस बात का खुलासा किया था कि नवाजुद्दीन सिद्दाकी ने कोई भी डायलॉग स्क्रिप्‍ट देखकर नहीं बोला है. उन्‍हें सीन समझा दिया जाता था और उनके मुंह में जो आता था वे बोलते थे.

वहीं इंडिया और साउथ-अफ्रीका के बीच मैच होने के कारण भी फिल्‍म के दर्शकों में गिरावट नहीं आई. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि फिल्‍म आगे कितना कमा पाती है.