…तो इसलिए मल्लिका संग ”डर्टी पॉलिटिक्‍स” में नहीं दिखे सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने राजनीतिक जीवन को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन इसबार वे मल्लिका शेरावत की आगामी फिल्‍म ‘डर्टी पॉलिटिक्‍स’ को लेकर चर्चे में हैं. जी हां केजरीवाल को इस फिल्‍म में काम करने का ऑफर दिया गया था लेकिन उन्‍होंने यह कह‍कर फिल्‍म में काम करने से इनकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 11:39 AM

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने राजनीतिक जीवन को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन इसबार वे मल्लिका शेरावत की आगामी फिल्‍म ‘डर्टी पॉलिटिक्‍स’ को लेकर चर्चे में हैं. जी हां केजरीवाल को इस फिल्‍म में काम करने का ऑफर दिया गया था लेकिन उन्‍होंने यह कह‍कर फिल्‍म में काम करने से इनकार कर दिया था कि उनके पास समय नहीं है. वहीं बताया जा रहा है कि फिल्‍म उनके जीवन से काफी मेल खाती है.

आपको बता दें कि यह ऑफर उन्‍हें तब किया गया था जब आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल वर्ष 2013 में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री बने थे. हालांकि उन्‍होंने 49 दिन के बाद अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया था. वहीं सूत्रों के मुताबिक उन्‍हें फिल्‍म की कहानी पसंद आई थी लेकिन उन्‍होंने समय की कमी के कारण फिल्‍म में काम करने से मना कर दिया.

के सी बोकाडिया ने इसके बाद भी कई बार अरविंद केजरीवाल को अप्रोच करने की कोशिश की लेकिन उनके हाथ सफलता नहीं लगी. दरअसल केजरीवाल असल ज़िंदगी में राजनीति में इतिहास बनाने की तैयारी कर रहे थे. वहीं 70 में 67 सीटें जीतकर, दिल्ली का दूसरी बार मुख्यमंत्री बनकर केजरीवाल ने वो इतिहास तो रच ही दिया.

केजरीवाल को एक ऐसे पत्रकार की भूमिका निभाने का ऑफर भेजा गया था जो भ्रष्‍टाचार के खिलाफ आवाज उठाता है. ऐसा तो नहीं हो पाया लेकिन अब मल्लिका का फिल्‍म का नाम केजरीवाल से जुड़ गया है और यह फिल्‍म के प्रति दर्शकों की उत्‍सुकता को बढ़ायेगा. केजरीवाल की जगह अब नसरूद्दीन शाह ने ले ली है.

फिल्‍म में मल्लिका के अलावा अनुपम खेर, ओम पुरी, आशुतोष राणा और नसीरूद्दीन शाह जैसी कई दिग्‍गज कलाकारों ने मुख्‍य भूमिका निभाई है. फिल्‍म को भ्रष्‍ट राजनीति पर एक चोट के समान बताया जा रहा है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि मल्लिका की इस फिल्‍म में कैसी ‘डर्टी पॉलिटिक्‍स’ होती है.