क्‍यों दीपिका को पसंद नहीं है ”लवली” गाना

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ का गाना ‘लवली’ पसंद नहीं हैं. इस गाने में दर्शकों ने दीपिका को काफी पसंद किया था. दर्शकों को यह गाना भले ही अच्‍छा लगता हो लेकिन उन्‍हें यह गाना चीप और डर्टी लगता है. इस बात का खुलासा फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 9:53 AM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ का गाना ‘लवली’ पसंद नहीं हैं. इस गाने में दर्शकों ने दीपिका को काफी पसंद किया था. दर्शकों को यह गाना भले ही अच्‍छा लगता हो लेकिन उन्‍हें यह गाना चीप और डर्टी लगता है. इस बात का खुलासा फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ की निर्देशक फराह खान ने किया है. फिल्‍म नेबॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी.

फराह ने आगे बताया कि उनकी फिल्‍म ‘तीस मार खां’ और ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ के गाने फिल्‍म की अभिनेत्रियों को पसंद नहीं था. फराह जल्‍द ही कुकरी शो ‘फराह की दावत’ लेकर आ रही है. शो के दौरान आलिया भट्ट को दीपिका का यह गाना खासा पसंद है. उनका कहना है कि दीपिका इस गाने में बेहद हॉट लग रही है.

फराह के इस शो में कई बॉलीवुड और छोटे पर्दे के सितारे शिरकत करेंगे. शो 22 फरवरी से ऑनएयर हो रहा है. फराह का कहना है कि इस शो से उन लोगों की धारणा टूटेगी जो यह सोचते है कि सितारे खाना नहीं बना सकते हैं. हाल ही में शो में मलाइका अरोड़ा, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, गौतम गुलाटी और कई सितारे शामिल हुए थे.