क्‍या ”बदलापुर” बदल देगी वरुण धवन के कैरियर को ?

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता वरुण धवन जल्‍द ही फिल्‍म ‘बदलापुर’ में नजर आयेंगे. इस फिल्‍म की सबसे खास बात यह है कि फिल्‍म में वरुण का लुक और सभी फिल्‍मों से हटके हैं. उन्‍होंने फिल्‍म में एक 40 साल के व्‍यक्ति का किरदार निभाया है. वरुण भी अपने इस किरदार को लेकर दर्शकों की राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 4:17 PM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता वरुण धवन जल्‍द ही फिल्‍म ‘बदलापुर’ में नजर आयेंगे. इस फिल्‍म की सबसे खास बात यह है कि फिल्‍म में वरुण का लुक और सभी फिल्‍मों से हटके हैं. उन्‍होंने फिल्‍म में एक 40 साल के व्‍यक्ति का किरदार निभाया है. वरुण भी अपने इस किरदार को लेकर दर्शकों की राय जानने को आतुर हैं. बात भी तो सही ही है क्‍योंकि फिल्‍म में एक्‍टर्स की एक्‍टिंग के अलावा आज के दर्शक उनके लुक पर भी खासा ध्‍यान देते हैं.

वरुण ने बताया था कि उनके दोस्‍तों ने उन्‍हें इस फिल्‍म को करने से मना किया था. ऐसा करने से उनके युवा फैंस उससे दूर हो जायेंगे. लेकिन वरुण का कहना है कि उनके फैंस उन्‍हें हर गेट अप में पसंद करेंगे. वहीं फिल्‍म की एक और खास बात यह है कि वरुण फिल्‍म में नवाजुद्दीन सिद्दाकी के साथ नजर आयेंगे. नवाजुद्दीन अपने संजीदा अभिनय के लिए जाने जाते है. उन्‍होंने कई फिल्‍मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. अब इस फिल्‍म में वरुण और नवाजुद्दीन दोनों को देखना दिलचस्‍प होगा.

फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है. वे फिल्‍म में बेहद गंभीर लुक और एक एंग्री मैन की तरह नजर आयेंगे. बॉलीवुड में अभी तक वे एक चॉकलेटी हीरो के नाम से जाने जाते थे. उन्‍होंने फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इसके बाद वे फिल्‍म ‘हंप्‍टी शर्मा की दुल्‍हानियां’ और ‘मैं तेरा हीरो’ जैसी हिट फिल्‍मों में नजर आये. इस फिल्‍म में वे एक पिता और बेटे का किरदार अदा करेंगे.

वरुण का कहना है कि वे फिल्‍मों में अलग-अलग तरह की भूमिकायें निभाना चाहते हैं. इससे अभिनय में परिपक्‍वता आती है. अब देखना है कि दर्शक वरुण के लुक और एक्टिंग को कितना पसंद करते हैं. फिल्‍म इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही है. फिल्‍म में वरुण की पत्‍नी का किरदार यामी गौतम ने निभाया है. वहीं फिल्‍म में हुमा कुरैशी भी है.