जानिये ”कैदी नंबर 210” से क्‍या रिश्‍ता है सलमान का ?

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सलमान खान के काले हिरण मामले में 25 फरवरी को फैसला होना तय है. वहीं चिंकारा के शिकार और घोड़ा फर्म में काले हिरण के शिकार को लेकर सलमान जोधपुर के जेल में कुछ दिनों की सजा काट चुके हैं. जेल में सलमान कैदी नंबर 210 के नाम से जाने जाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 1:20 PM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सलमान खान के काले हिरण मामले में 25 फरवरी को फैसला होना तय है. वहीं चिंकारा के शिकार और घोड़ा फर्म में काले हिरण के शिकार को लेकर सलमान जोधपुर के जेल में कुछ दिनों की सजा काट चुके हैं. जेल में सलमान कैदी नंबर 210 के नाम से जाने जाते थे. वहीं वर्ष 1998 में जोधपुर जेल में बिताए गए सलमान खान के लम्हों पर फिल्म बन रही है. फिल्‍म का नाम ‘कैदी नंबर 210’ रखा गया है.

जेल में उनके साथ महेश सैनी नामक एक कैदी के साथ सलमान को रखा गया था. रंजीत शर्मा द्वारा बनाई जा रही फिल्‍म ‘कैदी नंबर 210’ में महेश सैनी भी मुख्‍य भूमिका निभायेंगे. फिल्‍म की कुछ शूटिंग पूरी भी कर ली गइ है. इस महीने के अंत तक जोधपुर के सेंट्रल जेल में भी शूटिंग की जायेगी.

वहीं फिल्ममेकर रंजीत का कहना है कि,’ मैंने सलमान के ड्राइवर हरीश धुलानी को भी साइन किया है. साथ ही फिल्म में उसी जिप्सी का इस्तेमाल भी कर रहे हैं, जो शिकार के समय उनके साथ थी.’ वहीं रंजीत पहले से ही सलमान के इस केस पर फिल्‍म बनाने की सोच रहे थे. उनका कहना है कि इस फिल्‍म को लेकर वो खासा उत्‍साहित हैं. फिल्‍म को लेकर भी उन्‍होंने तकरीबन सारी फॉरमेलिटी पूरी कर ली है.

उन्होंने आगे यह भी कहा कि,’ यह कोई बायोपिक फिल्‍म नहीं है, इसलिए उनके परमिशन की भी जरूरत नहीं है. इस फिल्म में सलमान की ही तरह दिखने वाले उस्मान खान की अहम भूमिका होगी. साथ ही ऐश्‍वर्या राय और कैटरीना कैफ की भूमिका के लिए भी किसी न्‍यूकमर्स से बात की जायेगी. मैं सलमान को पसंद करता हूं और फिल्‍म में कुछ भी गलत नहीं दिखाया जायेगा.’

फिलहाल सलमान अपनी आगामी फिल्‍म ‘बजंरगी भाईजान’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में करीना कपूर भी मुख्‍य भूमिका में हैं. इसके अलावा सलमान सोनम कपूर के साथ फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में मुख्‍य भूमिका निभायेंगे.