…तो इसलिए सोहा-कुणाल नहीं जा पायेंगे हनीमून पर

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री सोहा अली खान और अभिनेता कुणाल खेमू 25 जनवरी को शादी के बंधन में बंध जायेंगे. सोहा कुणाल के साथ एक लंबे समय से रिश्‍ते में हैं. सोहा की शादी है इस कारण सितारों का जमावड़ा पटौदी मेंशन में दिखने लगा है. वहीं शादी से पहले मेंहदी की रस्‍म पूरी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 11:36 AM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री सोहा अली खान और अभिनेता कुणाल खेमू 25 जनवरी को शादी के बंधन में बंध जायेंगे. सोहा कुणाल के साथ एक लंबे समय से रिश्‍ते में हैं. सोहा की शादी है इस कारण सितारों का जमावड़ा पटौदी मेंशन में दिखने लगा है. वहीं शादी से पहले मेंहदी की रस्‍म पूरी की गई. इस मौके पर कई नामचीन हस्तियां मौजूद थी.

सोहा की मेंहदी रस्‍म में उनकी खास दोस्‍त कोंकणा सेन शर्मा, नेहा धूपिया, संध्‍या मृदुल और सलमान खान की बहन अर्पिता खान शामिल हुई. इस मौके पर सोहा के भाई सैफ अली खान और उनकी पत्‍नी करीना कपूर खान, मां शार्मिला भी सेाहा के साथ नजर आये.

वहीं एक अंग्रेजी अखबार ने इस बात का दावा किया है कि सोहा और कुणाल हनीमून पर नहीं जा पायेंगे. आपको बता दें कि सोहा फिल्‍म ‘घायल वन्‍स अगेन’ में सनी देओल के साथ नजर आयेंगी. फिल्‍म की शूटिंग में बिजी होने की वजह से हनीमून का प्‍लान टल सकता है.

सोहा और कुणाल पहले ऐसे जोड़े नहीं है जो अपने टाईट शेड्यूल की वजह से हनीमून को टाल रहे हैं. इससे पहले सलमान खान की मुंहबोली बहन श्‍वेता रोहिरा का विवाह हाल ही में अभिनेता पुलकित राव के साथ हुआ था लेकिन दो-दो फिल्‍मों की शूटिंग के कारण वे हनीमून पर नहीं जा पाये थे.