”BABY” में अक्षय का ”खिलाड़ी” अवतार…

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्‍म ‘बेबी’ को लेकर अक्षय ही नहीं बल्कि उनके फैंस भी खासा उत्‍साहित हैं. हो भी क्‍यों न इस फिल्‍म में वे काफी समय बाद एक्‍शन और खतरनाक स्‍टंट करते नजर आयेंगे. इस फिल्‍म में अक्षय आतंकवाद रोधी अभियान के अधिकारी अजय सिंह राजपूत की भूमिका में नजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 12:22 PM

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्‍म ‘बेबी’ को लेकर अक्षय ही नहीं बल्कि उनके फैंस भी खासा उत्‍साहित हैं. हो भी क्‍यों न इस फिल्‍म में वे काफी समय बाद एक्‍शन और खतरनाक स्‍टंट करते नजर आयेंगे. इस फिल्‍म में अक्षय आतंकवाद रोधी अभियान के अधिकारी अजय सिंह राजपूत की भूमिका में नजर आयेंगे. अक्षय फिल्‍म में नये लुक में सामने आयेंगे.

फिल्‍म का निर्देशन नीरज पांडेय ने किया है. अक्षय और नीरज दूसरी बार एकसाथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों फिल्‍म ‘स्‍पेशल 26’ में नजर आये थे. पिछले साल अक्षय फिल्‍म ‘इट्स एंटरटेनमेंट’ और ‘द शौकीन्‍स’ में नजर आये थे. दोनों ही फिल्‍में हास्‍य-कॉमेडी पर आधारित थी. वहीं दर्शक भी थोड़े निराश हो गये थे कि अक्षय अब एक्‍शन फिल्‍मों में काम नहीं कर रहे हैं. लेकिन इस फिल्‍म से अक्षय दर्शकों को नये साल का सरप्राइज देंगे.

फिल्‍म में अक्षय कुमार के अलावा राणा डग्‍गूबाती, अनुपम खेर, तापसी पन्‍नू, डैनी डेंजोंग्पा और सुशांत सिंह मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्‍म में अक्षय और राणा के बीच कई एक्‍शन सीन फिल्‍माये गये हैं. वहीं फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे का कहना है कि, ‘मेरी फिल्म के टाइटल में कोई राज ही नहीं छुपा है. यह ब्लैक ऑपरेशन का एक निकनेम है जो फिल्म में अक्षय कुमार और उनकी टीम का हिस्सा है.

वहीं अक्षय का कहना है कि,’ दर्शकों को यह फिल्‍म खासा रोमांचित करेगी. फिल्‍म के लिए मैंने बहुत मेहनत की है. मैंने फिल्‍म में इस तरह काम किया है जैसे मैं एक नया अभिनेता हूं. फिल्‍म में जैसा मुझे निर्देशक ने कहा मैंने उन्‍हीं के अनुसार काम किया है. दर्शकों को फिल्‍म पसंद आयेगी.’

अक्षय इससे पहले ‘हॉलीडे’ फिल्‍म में नजर आये थे. इस फिल्‍म में उन्‍होंने एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाई थी. फिल्‍त में उनके साथ दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्‍हा भी थी. इस फिल्‍म के बाद अब अक्षय ‘बेबी’ से दर्शकों को खुश करेंगे. अक्षय बॉलीवुड के खिलाड़ी है और दर्शक उन्‍हें एक्‍शन फिल्‍मों में देखना ज्‍यादा पसंद करते हैं. इसलिए अक्षय की तरफ से दर्शकों के लिए यह एक बड़ा तोहफा होगा. फिल्‍म ‘बेबी’ 23 जनवरी को रिलीज होगी.