नशे की लत से परेशान, यो यो हनी सिंह 3 महीने से थे ”रिहैब सेंटर” में

जानेमाने सिंगर यो यो हनी सिंह के गानों में नशे और उसके लत की बातें होती रहती हैं. लेकिन उन्‍हें क्‍या पता था कि ये नशा उनपर भी हावी हो जायेगा. ‘चार बोतल वोदका’ गाकर दर्शकों के दिलों में राज करनेवाले हनी सिंह तीन महीनों तक रिहैब सेंटर में बिताने के बाद अब घर आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 10:41 AM

जानेमाने सिंगर यो यो हनी सिंह के गानों में नशे और उसके लत की बातें होती रहती हैं. लेकिन उन्‍हें क्‍या पता था कि ये नशा उनपर भी हावी हो जायेगा. ‘चार बोतल वोदका’ गाकर दर्शकों के दिलों में राज करनेवाले हनी सिंह तीन महीनों तक रिहैब सेंटर में बिताने के बाद अब घर आ गये हैं. हनी पिछले कुछ समय से पर्दे और स्‍टेज से गायब थे.

वहीं खबरें आ रही है कि वे खुद शराब की लत से परेशान थे और इसे किसी भी तरह से छोड़ना चाह रहे थे. इसके बाद उन्‍होंने रिहैब सेंटर जाने का फैसला किया था. वहीं हनी को शराब की इस लत का एहसास विदेश में स्‍टेज शो के दौरान हुआ. दरअसल जब वे विदेश में थे तो वहां उन्‍हें शो में परफॉर्म करने के लिए लगातार कॉल्‍स आ रहे थे. बार-बार आनेवाले कॉल्‍स से परेशान हनी सिंह ने अपने सिर पर बोतल दे मारी थी. इसके बाद उन्‍हें इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कर दिया गया था.

खबरें यह भी आ रही थी कि फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ के दौरान शाहरुख खान ने हनी सिंह को मारा है. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था दरअसल फिल्‍म के स्‍लम टूर के दौरान हनी सिंह का एक्‍सीडेंट हो गया था. इस बात को शाहरुख ने दबा दिया था क्‍योंकि वे नहीं चाहते थे कि हनी सिंह की बदनामी हो. हालांकि तीन महीने के बाद यो यो हनी सिंह एक बार फिर अपने रैप सांग से धूम मचाने को तैयार हैं.