”बेबी” का नया गाना ”बेपरवाह…” रिलीज

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की आगामी फिल्‍म ‘बेबी’ का नया गाना लॉन्‍च हो चुका है. यह गाना ईशा गुप्‍ता पर फिल्‍माया गया है. इस गाने में अक्षय कुमार, अनुपम खेर और डैनी की भी कुछ-कुछ झलकियां दिखाई दे रही है. इस गाने को देखकर लग रहा है कि फिल्‍म कई रहस्‍यों को समेटे हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 4:21 PM

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की आगामी फिल्‍म ‘बेबी’ का नया गाना लॉन्‍च हो चुका है. यह गाना ईशा गुप्‍ता पर फिल्‍माया गया है. इस गाने में अक्षय कुमार, अनुपम खेर और डैनी की भी कुछ-कुछ झलकियां दिखाई दे रही है. इस गाने को देखकर लग रहा है कि फिल्‍म कई रहस्‍यों को समेटे हुए है. ईशा इस फिल्‍म में एक गेस्‍ट एक्‍टर के रूप में नजर आयेंगी.

इस गाने को अपेक्षा डंडेकर ने गाया है और मीत ब्रदर्स ने इसे कम्‍पोज किया है. यह गाना ब्‍लैक एंड व्‍हाइट शेड में फिल्‍माया गया है. फिल्‍म में अक्षय कुमार, राणा डग्‍गूबाती, के के मेनन, अनुपम खेर और डैनी मुख्‍य भूमिकाओं में है. ‘बेबी’ एक मिशन का नाम है.

फिल्‍म में अक्षय खतरनाक स्‍टंट करते नजर आयेंगे. इस फिल्‍म को लेकर अक्षय खासा उत्‍साहित हैं. अक्षय पिछले कई दिनों से हास्‍य फिल्‍मों में नजर आ रहे थे. इस फिल्‍म में वे अपने पुराने अवतार में नजर आयेंगे. फिल्‍म 23 जनवरी को रिलीज हो रही है.