”शमिताभ” के लिए गुजरात पहुंचे अमिताभ…

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी आगामी फिल्म ‘शमिताभ’ का प्रचार की शुरूआत गुजरात से करेंगे. अमिताभ बच्चन राज्य के ब्रांड एंबेसडर हैं. इसके अलावा भी वे कई और शहरों का भी दौरा करेंगे. फिल्‍म में अमिताभ के अलावा धनुष और अक्षरा हासन भी मुख्‍य भूमिका में हैं.... अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 9:50 AM

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी आगामी फिल्म ‘शमिताभ’ का प्रचार की शुरूआत गुजरात से करेंगे. अमिताभ बच्चन राज्य के ब्रांड एंबेसडर हैं. इसके अलावा भी वे कई और शहरों का भी दौरा करेंगे. फिल्‍म में अमिताभ के अलावा धनुष और अक्षरा हासन भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि,’ पहले 14 को अहमदाबाद…. उसके बाद कई अन्य शहर… दिल्ली, चेन्नई, दुबई, लंदन और शायद पुणे….’ उन्होंने उम्मीद जतायी कि फिल्म के प्रमोशन से जुडे कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा.यह फिल्म छह फरवरी को प्रदर्शित हो रही है. फिल्‍म का निर्देशन आर बाल्‍की ने किया है. अमिताभ बच्चन ने बालिका शिक्षा को बढावा देने की दिशा में भी काम किया है.

उन्‍होंने ट्वीट किया है कि ,’ बालिकाओं के बीच शिक्षा को बढावा देने के लिए काम किया…. परेशान करने वाले कई दृश्यों और कहानियों से सामना हुआ. हमें अपनी लडकियों को शिक्षित करना चाहिए. वे हमारे घरों की आत्मा होती हैं..’वहीं बिग बी के बेटे जूनियर बी यानि अभिषेक बच्‍चन इस फिल्‍म में कैमियो करते नजर आयेंगे. फिल्‍म में रेखा भी एक छोटे से रोल में नजर आयेंगी. वहीं खबरें आ रही है कि अभिषेक फिल्‍म ‘हेरा फेरा 3’ में जॉन अब्राहम के साथ काम करनेवाले हैं.