राणा डग्‍गुबाती बोले, नीरज पांडेय सच्‍चे और ईमानदार फिल्‍मकार…

बॉलीवुड अभिनेता राणा डग्‍गुबाती का कहना है कि वे फिल्‍मकार नीरज पांडेय के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. डग्‍गुबाती,नीरज की आगामी फिल्‍म ‘बेबी’ में नजर आयेंगे. फिल्‍म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं. फिल्‍म एक एक्‍शन-थ्रिलर फिल्‍म होगी. इस फिल्‍म को लेकर डग्‍गुबाती खासा उत्‍साहित हैं.... डग्‍गुबाती का कहना है कि,’ मैं नीरज की फिल्‍म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 2:36 PM

बॉलीवुड अभिनेता राणा डग्‍गुबाती का कहना है कि वे फिल्‍मकार नीरज पांडेय के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. डग्‍गुबाती,नीरज की आगामी फिल्‍म ‘बेबी’ में नजर आयेंगे. फिल्‍म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं. फिल्‍म एक एक्‍शन-थ्रिलर फिल्‍म होगी. इस फिल्‍म को लेकर डग्‍गुबाती खासा उत्‍साहित हैं.

डग्‍गुबाती का कहना है कि,’ मैं नीरज की फिल्‍म विशेषकर ‘अ वेडनसडे’ का बड़ा प्रशंसक रहा हूं. वे एक ईमानदार फिल्‍ममेकर हैं. भ्रष्‍ट फिल्‍म जगत में वह एक ऐसे फिल्‍मकार हैं जो ईमानदारी और सच्‍चाई पर टिके हुये हैं. वह अपनी ही शैली की फिल्‍में बनाते हैं.’

डग्‍गुबाती ने फिल्‍म के बारे में बताते हुये कहा कि,’ यह एक्‍शन-थ्रिलर फिल्‍म हैं. उन्‍हें एक ऐसा अभिनेता चाहिए था जो सभी प्रकार के स्‍टंट कर सके. इसलिए उन्‍होंने मुझसे संपर्क किया. इस फिल्‍म को लेकर मैं बहुत खुश हूं और साथ ही साथ उत्‍साहित भी.’

फिल्‍म में तापसी पन्‍नू भी नजर आयेंगे. फिल्‍म 23 जनवरी को रिलीज हो रही है. इस फिल्‍म में लंबे अर्से बाद अक्षय अपने पुराने अवतार यानि स्‍टंट्स करते नजर आयेंगे. इससे पहले अक्षय फिल्‍म ‘इट्स इंटरटेनमेंट’ और ‘द शौकीन्‍स’ में नजर आ चुके हैं. दोनों ही हास्‍य फिल्‍में थी. दर्शकों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है कि वे अक्षय और डग्‍गुबाती दोनों को एकसाथ पर्दे पर स्‍टंट करते देखेंगे.