पुरस्‍कार के लिए नहीं ”ROLE” का आनंद उठाने के चुनती हूं फिल्‍म : सोनम

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री सोनम कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘डॉली की डोली’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त है. फिल्‍म में सोनम एक लुटेरी दुल्‍हन के किरदार में नजर आयेंगी. वहीं खबरें आ रही है कि फिल्‍म के लिए सोनाक्षी सिन्‍हा पहली पसंद थी. इस बारे में सोनम का कहना है कि सोनाक्षी बड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 10:35 AM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री सोनम कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘डॉली की डोली’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त है. फिल्‍म में सोनम एक लुटेरी दुल्‍हन के किरदार में नजर आयेंगी. वहीं खबरें आ रही है कि फिल्‍म के लिए सोनाक्षी सिन्‍हा पहली पसंद थी. इस बारे में सोनम का कहना है कि सोनाक्षी बड़ी हीरोइन है उनके पास डेट नहीं थी तो मैंने इस फिल्‍म के लिए हामी भरी.

फिल्‍म में सोनम ही एक बड़ी कलाकार है बाकी सिर्फ नाम के लिए हैं. वहीं सोनम का कहना है कि,’ मैं पुरस्‍कार के लिए नहीं बल्कि किरदार को देखकार फिल्‍मों में काम करती हैं. मैं अलग-अलग तरह के कई मजेदार किरदार निभाना चाहती हूं.’ इस फिल्‍म को लेकर भी सोनम खासा उत्‍साहित हैं. सोनम को उम्‍मीद है कि फिल्‍म समीक्षकों के अलावा दर्शकों को भी खासा पसंद आयेगी.

फिल्‍म का निर्देशन अभिषेक डोगरा कर रहे हैं. फिल्‍म में सोनम बातूनी और चुलबुले अवतार में नजर आयेंगी. सोनम के अलावा फिल्‍म में पुलकित सम्राट, राजकुमार राव और वरुण शर्मा मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. इससे पहले सोनम फिल्‍म ‘खूबसूरत’ में नजर आई थी. उनके आपोजिट फिल्‍म में फवाद खान भी थे.