क्‍या पहले से ”फिक्‍स” था गौहर खान को थप्‍पड़ मारना ?

जानीमानी अभिनेत्री सना खान का थप्‍पड़ मारने वाले युवक ने यह कहकर सनसनी मचा दी है कि और ने उसे ऐसा करने के लिए पैसे दिये थे. यह केवल एक पब्लिसिटी स्‍टंट था. हालांकि गौहर ने इस बात से साफ इनकार किया है. गौहर का कहना है कि यह एक बेहद हास्‍यापद दावा है.... आपको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 3:52 PM

जानीमानी अभिनेत्री सना खान का थप्‍पड़ मारने वाले युवक ने यह कहकर सनसनी मचा दी है कि और ने उसे ऐसा करने के लिए पैसे दिये थे. यह केवल एक पब्लिसिटी स्‍टंट था. हालांकि गौहर ने इस बात से साफ इनकार किया है. गौहर का कहना है कि यह एक बेहद हास्‍यापद दावा है.

आपको बता दें कि नवंबर माह में रियेलिटी शो की मेजबानी करते समय मोहम्‍मद अकील मलिक नामक एक सुवक ने उन्‍हें सरेआम थप्‍पड़ मार दिया था. युवक ने थप्‍पड़ मारने की वजह गौहर के छोटे कपड़े पहनना बताया. वहीं अकील ने दावा किया है कि गौहर ने खुद को थप्‍पड़ मारने के लिए पैसे दिये थे. इसके अलावा उसे फिल्‍म में भूमिका दिलाने का भी वादा किया था.

वहीं गौहर ने एक बयान में कहा कि,’ मेरे उपर हमला करनेवाले इस आरोपी द्वारा यह सबसे हास्‍यापद दावा है. इस आदमी ने जो भी दावा किया है यह प्रत्‍यक्ष तौर पर इससे बच निकलने का एक प्रयास है. यह पुरी तरह फर्जी और बकवास कहानी है. वह जेल से सिर्फ इस बात को साबित करने के लिए बाहर आया है कि वह भारत की लड़कियों और फिल्‍म से जुड़ी हस्तियों के लिए एक बड़ा खतरा है.’