मलाइका के साथ आइटम सांग करके बेहद खुश राजकुमार राव

‘मुन्‍नी बदनाम हुई..’, अनारकली डि‍स्‍को चली..’ के बाद मलाइका अरोड़ा खान अगली फिल्‍म ‘डॉली की डोली’ में ‘फैशन खत्‍म मुझपे..’ गाते हुए नजर आने वाली हैं. सोनम कपूर अभिनित ‘डॉली की डोली’ के इस आइटम सांग में मलाइका अरोड़ा खान के साथ अभिनेता राजकुमार राव ठुमके लगाकर बहुत खुश नजर आ रहे हैं. यह आइटम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 5:38 PM
‘मुन्‍नी बदनाम हुई..’, अनारकली डि‍स्‍को चली..’ के बाद मलाइका अरोड़ा खान अगली फिल्‍म ‘डॉली की डोली’ में ‘फैशन खत्‍म मुझपे..’ गाते हुए नजर आने वाली हैं.
सोनम कपूर अभिनित ‘डॉली की डोली’ के इस आइटम सांग में मलाइका अरोड़ा खान के साथ अभिनेता राजकुमार राव ठुमके लगाकर बहुत खुश नजर आ रहे हैं. यह आइटम सांग मुख्‍य रूप से राजकुमार राव और मलाइका पर फिल्‍माया गया है.
गाने को एक बारात के सिक्‍वेंस में फिल्माया गया है. फिल्म के अभिनेता राजकुमार राव ने इस गाने को शेयर करते हुए लिखा
यह उनके लिए है, जिन्होंने इसे नहीं देखा है. मैंने इस आइटम सांग में अपना हाथ आजमाया है. पूरे गाने में और भी बहुत कुछ है..’
फिल्‍म ‘डॉली की डोली’ का निर्माण उनके पति अरबाज खान ने किया है. गाने में मलाइका ने नारंगी रंग का लहंगा पहना है. इस गाने को ममता शर्मा और वाजिद ने अपनी आवाज दी है. फिल्‍म अगले साल 23 जनवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्‍म के मुख्‍य के किरदारों में सोनम कपूर, राजकुमार राव, पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा हैं.