”यश चोपडा मेमोरियल अवार्ड” से सम्‍मानित हुए सुपरस्टार अमिताभ बच्‍चन

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को यश चोपड़ा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया है. बच्चन ने फिल्म निर्माता यश चोपडा के साथ कई हिट फिल्‍में दी हैं. इस मौके अभिनेता ने कहा कि यश चोपडा उनके लिए बडे भाई जैसे थे और उन दोनों के बीच बहुत अच्छे संबंध थे.... यश चोपड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 3:05 PM

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को यश चोपड़ा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया है. बच्चन ने फिल्म निर्माता यश चोपडा के साथ कई हिट फिल्‍में दी हैं. इस मौके अभिनेता ने कहा कि यश चोपडा उनके लिए बडे भाई जैसे थे और उन दोनों के बीच बहुत अच्छे संबंध थे.

यश चोपड़ा के साथ अमिताभ ने ‘दीवार’, ‘कभी कभी’, ‘त्रिशूल’, ‘काला पत्थर’, ‘सिलसिला’, ‘मोहब्बतें’ से लेकर ‘वीर जारा’ और ‘बंटी और बबली’ जैसी हिट सफल फिल्मों में अभिनय कर अपने करियर को एक नई उंचाई दी.

सम्मान प्राप्त करने के बाद बच्चन ने कहा,’ यश जी के साथ मेरे पारिवारिक संबंध थे और मुझे लगता है यह अभी भी जारी है. मैं हमेशा महसूस करता हूं कि वे मेरे लिए सिर्फ एक महान फिल्म निर्माता नहीं बल्कि मेरे बडे भाई भी हैं.’

उन्होंने आगे कहा कि,’ उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मुझे अपने परिवार का ही सदस्य मानते हैं और मैं इसका श्रेय सिर्फ यशजी को नहीं दे सकता. उनकी पत्नी पमेलाजी ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.’

यह पुरस्कार निर्माता और निर्देशक यश चोपडा की याद में टी सुब्बारामी रेड्डी की टीएसआर फाउंडेशन द्वारा स्थापित किया गया है. वर्ष 2012 में यश चोपडा का निधन हुआ था.