फिल्‍म ”अग्‍ली” के लिए तेजस्विनी कोल्‍हापुरे ने सचमुच पी ली शराब

बॉलीवुड अभिनेत्री तेजस्विनी कोल्‍हापुरे ने फिल्‍म ‘अग्‍ली’ में एक शराबी पत्‍नी-मां का किरदार निभाया है. इस किरदार को निभाने के लिए उन्‍हें काफी मेहनत करनी पड़ी थी. शराबी महिला का किरदार निभाने के लिए उन्‍होंने सचमुच में सेट पर शराब पी ली थी. इससे पहले कई अभिनेताओं ने शराबी भूमिका निभाने के लिए शराब पी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 1:06 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री तेजस्विनी कोल्‍हापुरे ने फिल्‍म ‘अग्‍ली’ में एक शराबी पत्‍नी-मां का किरदार निभाया है. इस किरदार को निभाने के लिए उन्‍हें काफी मेहनत करनी पड़ी थी. शराबी महिला का किरदार निभाने के लिए उन्‍होंने सचमुच में सेट पर शराब पी ली थी. इससे पहले कई अभिनेताओं ने शराबी भूमिका निभाने के लिए शराब पी है लेकिन अभिनेत्रियों के लिए शराब पीना इतना आसान नही हैं.

तेजस्‍विनी का कहना है कि,’ मैंने अपने किरदार को निभाने के लिए शराब पी थी. मुझे अपनी जिम्‍मेदारी निभानी थी. मुझे महसूस करना था कि शराब पीने के बाद कोई कैसे रियेक्‍ट करता है. अपने किरदार को वास्‍तविक दिखाने के लिए मुझे ऐसा करना पड़ा लेकिन मैंने इतनी भी नहीं पी थी कि अपना आपा खो बैठूं.’

तेजस्‍विनी ने आगे बताया कि,’ दर्शक फिल्‍म देखने के बाद मेरे रोल को क्‍या प्रतिक्रिया देंगे यह जानने के लिए मैं बेहद उत्‍साहित हूं. मेरी फैमिली ने भी फिल्‍म देखी. उनका रिस्‍पांस सुकून देने वाला था. मैंने अपने अभिनय की शुरूआत फिल्‍म ‘पाचं’ से की थी लेकिन यह फिल्‍म कभी रिलीज ही नहीं हुई. लेकिन मैं फिल्‍म ‘अग्‍ली’ को लेकर आश्‍वस्‍त हूं.’

वहीं तेजस्‍विनी को लगता है कि यह अनुराग की सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍मों में से एक होगी. दर्शक सीटों पर जमे रहेंगे. एक अभिनेत्री होने के नाते मैं अनुराग की एहसानमंद हूं.’