चार दिन में ”पीके” की कमाई 100 करोड़ के पार…

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्‍म ‘पीके’ ने चार दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. आमिर ने पहले वीकेंड में 95 करोड़ से अधिक की कमाई की थी. सोमवार को ‘पीके’ ने 21.22 करोड़ की कमाई की और फिल्‍म ने कमाई के चौथे दिन 116.63 से ज्‍यादा की कमाई की.... राजकुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 4:04 PM

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्‍म ‘पीके’ ने चार दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. आमिर ने पहले वीकेंड में 95 करोड़ से अधिक की कमाई की थी. सोमवार को ‘पीके’ ने 21.22 करोड़ की कमाई की और फिल्‍म ने कमाई के चौथे दिन 116.63 से ज्‍यादा की कमाई की.

राजकुमार हिरानी के निर्दशन में बनी इस फिल्‍म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी सकारात्‍मक प्रतिक्रिया दी है. फिल्म शुरुआती तीन दिनों में सर्वाधिक कमाई करने के मामले में तीसरी बड़ी फिल्म बन गई है. आपको बता दें कि वीकेंड के दौरान हैप्पी न्यू ईयर ने 108.86 करोड़ रुपये जबकि बैंग-बैंग ने 94.13 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

फिल्म पीके से पहले इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों में जय हो, 2 स्टेटस, एक विलेन, किक, सिंघम रिटर्न्‍स, बैंग-बैंग और हैप्पी न्यू ईयर ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. फिल्‍म में आमिर खान के अलावा अनुष्‍का शर्मा, संजय दत्‍त, सुशांत सिंह राजपूत और सौरभ शुक्‍ला मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. राजकुमार हिरानी और आमिर खान दूसरी बार एकसाथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ने फिल्‍म ‘थ्री इडियट्स’ में काम किया था.

वहीं आमिर खान की ही फिल्‍म ‘धूम 3’ ने बॉक्‍स ऑफिस में 280 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी. फिल्‍म में आमिर खान के अलावा कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्‍चन और उदय चोपड़ा मुख्‍य भूमिकाओं में थे. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि आमिर अपनी ही फिल्‍म का रिकॉर्ड तोड़ पाते है नहीं !