एक ही समारोह में अमिताभ और ”नंदू भिडे” अभिषेक ने जीते पुरस्कार

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस बात को लेकर बेहद खुश हैं कि उन्होंने और उनके बेटे अभिषेक ने एक ही पुरस्कार समारोह में पुरस्कार जीते हैं. अमिताभ को उनकी फिल्म ‘भूतनाथ रिटर्न्‍स’ और अभिषेक को ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के लिए नामित किया गया था.... 72 वर्षीय अमिताभ और 38 वर्षीय अभिषेक दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 2:53 PM

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस बात को लेकर बेहद खुश हैं कि उन्होंने और उनके बेटे अभिषेक ने एक ही पुरस्कार समारोह में पुरस्कार जीते हैं. अमिताभ को उनकी फिल्म ‘भूतनाथ रिटर्न्‍स’ और अभिषेक को ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के लिए नामित किया गया था.

72 वर्षीय अमिताभ और 38 वर्षीय अभिषेक दोनों को अलग-अलग वर्गों के तहत बिग स्टार एंटरटेनमेंट में नामित किया गया था. बिग बी ने अपने बेटे के साथ इस पुरस्कार समारोह का मंच साझा करने से जुड़ी अपनी भावनाओं का इजहार ट्विटर के जरिए किया. अमिताभ ने ट्वीट किया,’ जीवन में ऐसे चंद ही मौके आते हैं, जब पिता और पुत्र दोनों एक ही मंच पर, एक ही समय पर और एक ही दिन सुशोभित होते हैं. एक गौरवपूर्ण क्षण…’

अमिताभ ने एक तस्वीर साझा की है जिसमें दोनों ने अपनी-अपनी ट्रॉफियां पकडी हुई हैं. अभिषेक ने ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के लिए ‘बिग स्टार मोस्ट एंटरटेनिंग एक्टर इन कॉमेडी फिल्म-मेल’ का पुरस्कार मिला और अमिताभ को ‘भूतनाथ रिटर्न्‍स’ के लिए ‘बिग स्टार मोस्ट एंटरटेनिंग एक्टर इन ए सोशल ड्रामा फिल्म-मेल’ का पुरस्कार मिला.

‘हैप्पी न्यू ईयर’ इसी वर्ष दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. फिल्‍म में अभिषेक के अलावा शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी और विवान शाह मुख्‍य भूमिकाओं में थे. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. फिल्‍म में अभिषेक का नाम नंदू भिड़े था. उनका डॉयलॉग ‘नंदू भिड़े दिमाग में किड़े…’ दर्शकों को खासा पसंद किया था. वहीं फिल्‍म ‘भूतनाथ रिटर्न्‍स’ को भी दर्शकों ने अच्‍छा रिस्‍पांस दिया था.