”फाईडिंग फैनी” के बाद फिर होमी के साथ काम करेंगी दीपिका

बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक होमी अदजानियां फिर एक बार दीपिका को लेकर फिल्‍म बनाने वाले हैं. इससे पहले होमी ने दीपिका को लेकर फिल्‍म ‘कॉकटेल’ और ‘फाईडिंग फैनी’ बनाई थी. वहीं बताया जा रहा है कि दीपिका और होमी की ट्यूनिंग अच्छी है.... होमी ने दीपिका को महिला सशक्तिकरण पर आधारित अपनी अगली शॉर्ट फिल्‍म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 5:22 PM

बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक होमी अदजानियां फिर एक बार दीपिका को लेकर फिल्‍म बनाने वाले हैं. इससे पहले होमी ने दीपिका को लेकर फिल्‍म ‘कॉकटेल’ और ‘फाईडिंग फैनी’ बनाई थी. वहीं बताया जा रहा है कि दीपिका और होमी की ट्यूनिंग अच्छी है.

होमी ने दीपिका को महिला सशक्तिकरण पर आधारित अपनी अगली शॉर्ट फिल्‍म के लिए अप्रोच किया है. वहीं दीपिका को भी होमी का ये आइडिया बेहद पसंद आया है. दीपिका को खुशी इस बात की भी है कि होमी की पहली पसंद वे हैं. फिलहाल फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट पर काम चल रहा है.

वहीं दीपिका इनदिनों फिल्‍म ‘पीकू’ में काम कर रही हैं. फिल्‍म में दीपिका के अलावा अमिताभ बच्‍चन और इरफान खान मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म बाप-बेटी पर आधारित है. फिल्‍म में बाप के रोल में बिग बी और बेटी का रोल दीपिका निभायेंगी. दीपिका ने इस फिल्‍म के लिए बांग्‍ला भी सीखी थी.

वहीं होमी अपनी पिछली फिल्‍म ‘कॉकटेल’ और ‘फाईडिंग फैनी’ में दीपिका की एक्टिंग से खासा प्रभावित हैं. ‘कॉकटेल’ में दीपिका के बिंदास लड़की के किरदार को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. फिल्‍म में उनके आपोजिट सैफ अली खान ने काम किया था.