आमिर बोले, दो या तीन साल पहले मुझे ”निर्वस्‍त्र” होने की हिम्‍मत…

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान का कहना है कि दो-तीन साल पहले अगर कोई मुझे फिल्‍म के लिए कपड़े उतारने के लिए कहता तो मुझे हिम्‍मत नहीं होती. मैंने सिर्फ ‘पीके’ के लिए ऐसा किया क्‍योंकि फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट बहुत दमदार थी. इन दिनों आमिर अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीके’ के प्रमोशन को लेकर खासा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 11:52 AM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान का कहना है कि दो-तीन साल पहले अगर कोई मुझे फिल्‍म के लिए कपड़े उतारने के लिए कहता तो मुझे हिम्‍मत नहीं होती. मैंने सिर्फ ‘पीके’ के लिए ऐसा किया क्‍योंकि फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट बहुत दमदार थी. इन दिनों आमिर अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीके’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं.

‘पीके’ के पहले पोस्‍टर में आमिर निर्वस्‍त्र होकर रेलवे ट्रैक पर खड़े हैं और हाथ में एक ट्रांजिस्‍टर लिए हुए हैं. इस पोस्‍टर ने दर्शकों को काफी हैरान किया था. वहीं पोस्‍टर विवादों में भी फंस गया था. लेकिन आमिर ने बताया था कि ये फिल्‍म की कहानी से जुड़ा है. आमिर पहली बार इस तरह के लुक में दर्शकों के सामने आए हैं.

आमिर बोले, दो या तीन साल पहले मुझे ''निर्वस्‍त्र'' होने की हिम्‍मत... 2

वहीं आमिर ने एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बताया कि,’ अगर दो या तीन साल पहले मुझे कहा जाता कि आप फिल्‍म के लिए न्‍यूड हो जाओ तो मैं इसे रिजेक्‍ट कर देता. मैं ऐसा कर ही नहीं सकता था. मुझमें ऐसा करने की हिम्‍मत ही नहीं होती.’

वहीं आमिर ने आगे यह भी बताया कि,’ मैंने जब इस फिल्‍म (पीके) की कहानी को सुना मुझे बेहद यह पसंद आयी. मैंने न्‍यूड होने के लिए हामी भी भर दी. कहानी सुनने के बाद मुझे न्‍यूड होने में अजीब या असहज नहीं लगा.’ आमिर इन दिनों ‘पीके’ के प्रमोशन को लेकर कई शहरों में घूम रहे हैं. फिल्‍म में आमिर पान चबाते और भोजपुरी में बात करते नजर आयेंगे.

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में आमिर खान के अलावा अनुष्‍का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, संजय दत्‍त और सौरभ शुक्‍ला मुख्‍य भूमिकाओं में नजर आयेंगे. फिल्‍म 19 दिसंबर को रिलीज होगी.