”डॉली की डोली” में सोनम बनी ”ठग महिला”

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘डॉली की डोली’ को लेकर खासा उत्‍साहित है. इसका पहला पोस्‍टर रिलीज हो गया है. अब इसके निर्माताओं ने इसका पहला मोशन पोस्‍टर भी रिलीज कर दिया है. फिल्‍म के मोशन पोस्‍टर में फिल्‍म के तीनों अभिनेता राजकुमार राव, पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा भी नजर आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 1:43 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘डॉली की डोली’ को लेकर खासा उत्‍साहित है. इसका पहला पोस्‍टर रिलीज हो गया है. अब इसके निर्माताओं ने इसका पहला मोशन पोस्‍टर भी रिलीज कर दिया है. फिल्‍म के मोशन पोस्‍टर में फिल्‍म के तीनों अभिनेता राजकुमार राव, पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा भी नजर आ रहे हैं.

फिल्‍म में पुलकित सम्राट रॉबिन सिंह के किरदार में नजर आयेंगे. वहीं वरुण ने मनोज सिंह चड्ढा और राजकुमार राव ने सोनू सेहरावत का किरदार निभाया है. तीनों लड़के ‘जस्ट मैरिड’ का बोर्ड लिए हुए हैं और अंत में यह सवाल दिखता है ‘लेकिन डॉली किसकी?’ वहीं सोनम बाइक में बैठी हुई नजर आ रही हैं.

सोनम फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर भी खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म 6 फरवरी 2015 को रिलीज होगी. फिल्‍म की शूटिंग के दौरान सोनम को एक ही दिन में कई बार कपड़े बदलने पड़े. कपड़ों को लेकर सोनम के प्यार को देखकर तो यही उम्मीद की जा सकती है कि इस हेक्टिक शेड्यूल से उन्हें कोई ज्यादा दिक्‍कत नहीं हुई होगी.

‘डॉली की डोली’ में सोनम कपूर एक ठग महिला का किरदार निभा रही हैं. जो पुरूषों को ठग कर उनसे शादी कर लेती है और बाद में उन्‍हें लूट कर रफुचक्‍कर हो जाती है. सोनम अपनी फिल्‍मों में हमेशा ही एक अलग अंदाज में नजर आती हैं. फिल्‍म के पहले पोस्‍टर में वो दुल्‍हन का जोड़ा पहने और र्स्‍पोटस शूज में नजर आई थी.