यरवदा जेल में बंद संजय ने फिर मांगी छुट्टी

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्‍त ने एक बार फिर जेल से 14 दिन की छुट्टी मांगी है. वर्ष 1993 में मुबंई सीरियल बम धमाकों में गैर कानूनी रूप से हथियार रखने के आरोप में संजय दत्‍त को पांच साल की सजा सुनाई गई थी. संजय पूणे की यरवदा जेल में सजा काट रहे हैं.... संजय दत्‍त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 1:27 PM

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्‍त ने एक बार फिर जेल से 14 दिन की छुट्टी मांगी है. वर्ष 1993 में मुबंई सीरियल बम धमाकों में गैर कानूनी रूप से हथियार रखने के आरोप में संजय दत्‍त को पांच साल की सजा सुनाई गई थी. संजय पूणे की यरवदा जेल में सजा काट रहे हैं.

संजय दत्‍त के करीबी सूत्र ने बताया कि,’ उन्‍होंने आवेदन दे दिया है और वे उसकी मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं. अगर उनका आवेदन स्‍वीकार कर लिया जाता है तो उन्‍हें 14 दिन की छुट्टी मिल जायेगी.’ संजय का एक साल पूरा नहीं हुआ है ऐसे में उनको छुट्टी मिलना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. संजय ने छुट्टी किस वजह से मांगी है इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है.

संजय इससे पहले पिछले साल दिसंबर में पैरोल पर जेल से बाहर आए थे. इसके बाद उन्‍होंने पत्‍नी मान्‍यता की बीमारी का हवाला देते हुए अपनी पैरोल 30 दिन और बढवा ली थी. उससे पहले वर्ष 2013 में अपने उपचार के लिए उन्‍होंने एक महीने की छुट्टी ली थी. वहीं संजय दत्‍त के बार-बार जेल से बाहर आने पर काफी विवाद भी हुआ था.

संजय दत्‍त हाल में ही फिल्‍म ‘उंगली’ में नजर आए थे. वहीं वे 19 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्‍म ‘पीके’ में भी नजर आयेंगे.