”डॉली की डोली” में सोनम का नया लुक, नीले लहंगे और लैदर जैकेट…

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री सोनम कपूर की आगामी फिल्‍म ‘डॉली की डोली’ का फर्स्‍ट लुक जारी हो गया है. सोनम नीले लहंगे के साथ लैदर जैकेट पहने स्‍टाईल में बैठी हुई नजर आ रही हैं. सोनम इस फिल्‍म में बिंदास नजर आ रही हैं. फिल्‍म में सोनम कपूर के अलावा पुलकित सम्राट, राजकुमार राव और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 4:50 PM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री सोनम कपूर की आगामी फिल्‍म ‘डॉली की डोली’ का फर्स्‍ट लुक जारी हो गया है. सोनम नीले लहंगे के साथ लैदर जैकेट पहने स्‍टाईल में बैठी हुई नजर आ रही हैं. सोनम इस फिल्‍म में बिंदास नजर आ रही हैं. फिल्‍म में सोनम कपूर के अलावा पुलकित सम्राट, राजकुमार राव और वरुण शर्मा मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

यह एक कॉमेडी फिल्‍म है. जिसमें सोनम लुटेरी बनी हैं. वे पुरुषों को अपने प्‍यार में फंसाती है. फिर उसके साथ शादी कर उसकी सारी प्रापर्टी लेकर भाग जाती हैं. लेकिन वाकई सोनम का अपने लुक के साथ हमेशा कुछ अलग करने का फॉर्मूले ने इस बार उन्हें एक फन और रोचक लुक दे दिया है.

फिल्‍म को अभिषेक डोगरा ने निर्देशित किया है. फिल्‍म 12 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्‍म में अभिनेता सैफ अली खान कैमियो करते नजर आयेंगे. इससे पहले फिल्‍म के निर्माता अरबाज खान ने फिल्‍म का पहला मोशन पोस्‍टर जारी किया था. इस पोस्‍टर में तीन लड़कों के हाथ पर डॉली का टैटू बना दिखाया गया था.