प्रियंका की प्रॉपर्टी पर सैक्‍स रैकेट का भांडाफोड

मुबंई के वर्सोवा इलाके में मानिक सोनी के स्‍पा में सैक्‍स रैकेट का भंडाफोड हुआ है. वहीं अब पता चला है कि यह सेक्‍स रैकेट अंधेरी स्थित बिल्‍डिंग के जिस फ्लोर पर चल रहा था वो दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपडा की प्रॉपर्टी है. इसे प्रियंका ने किराये पर दे रखा था. इसके बगल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 4:19 PM

मुबंई के वर्सोवा इलाके में मानिक सोनी के स्‍पा में सैक्‍स रैकेट का भंडाफोड हुआ है. वहीं अब पता चला है कि यह सेक्‍स रैकेट अंधेरी स्थित बिल्‍डिंग के जिस फ्लोर पर चल रहा था वो दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपडा की प्रॉपर्टी है. इसे प्रियंका ने किराये पर दे रखा था. इसके बगल में उनकी मां का क्लिनिक भी है.

जैसे ही पुलिस को करिश्‍मा स्‍पा एंड ब्‍यूटी सेंटर में देह व्‍यापार की खबर मिली थी. पुलिस ग्राहक बनकर वहां पहुंची और जानकारी सही साबित हुई. पुलिस ने तुरंत छापा मारा और वहां उपस्थित महिला और पुरुष को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल स्‍पा का मालिक फरार है. वहीं अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि प्रियंका ने किन शर्तो के आधार पर यह जगह किराये पर दी थी.